- अमित राय बने प्रदेश महासचिव, संदीप निगम को संरक्षक और मृदुला अग्रवाल को उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी
- राष्ट्रीय अध्यक्ष की मौजूदगी में नई कार्यकारिणी का गठन
कानपुर, 4 जनवरी।
5 दिसंबर 2025 को गाजीपुर में उत्तर प्रदेश पावरलिफ्टिंग संघ की वार्षिक बैठक एवं चुनाव प्रक्रिया सफलतापूर्वक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग इंडिया के अध्यक्ष श्री सतीश कुमार ने की। इस अवसर पर प्रदेश भर से 55 जिलों के अध्यक्ष एवं महासचिव मौजूद रहे।

अमित राय सर्वसम्मति से प्रदेश महासचिव चुने गए
बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों की सर्वसम्मति से गाजीपुर निवासी अमित राय को उत्तर प्रदेश पावरलिफ्टिंग संघ का नया महासचिव चुना गया। उनके चयन पर उपस्थित सदस्यों ने भरोसा जताते हुए संगठन को नई दिशा मिलने की उम्मीद व्यक्त की।

कानपुर को मिला विशेष सम्मान
चुनाव के दौरान कानपुर शहर पावरलिफ्टिंग संघ के महासचिव संदीप निगम को प्रदेश इकाई में संरक्षक पद पर मनोनीत कर सम्मानित किया गया। वहीं, कानपुर की मृदुला अग्रवाल को प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई।

कानपुर दौरे में खेल विकास पर हुई चर्चा
प्रदेश महासचिव बनने के बाद अमित राय कानपुर दौरे पर पहुंचे, जहां उन्होंने संरक्षक संदीप निगम एवं अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आगामी प्रतियोगिताओं और पावरलिफ्टिंग खेल के विकास को लेकर विस्तृत चर्चा की। बैठक में प्रशिक्षण, प्रतिभा चयन और प्रतियोगिताओं के आयोजन पर विशेष जोर दिया गया।
पदाधिकारियों ने दी बधाई
इस अवसर पर पावरलिफ्टिंग संघ कानपुर के अध्यक्ष राजेश पाल सहित आभा शर्मा, मो. अशरफ, जीतेंद्र बाघमारे, मोतीलाल और गुरुबीर सिंह ने नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं और बधाई दीं।