अक्षु एवं किशन की घातक गेंदबाजी से उत्तर प्रदेश सेमीफाइनल में

 

  • बडौदा को हराकर यूपी ने किया अंतिम चार में प्रवेश
  • समीर रिजवी के नाबाद दोहरे शतक से अंडर-23 वनडे में भी यूपी की धमाकेदार जीत

Kanpur 25 December: वडोदरा में खेले जा रहे अंडर-19 कूच बिहार ट्रॉफी के क्वार्टरफाइनल मुकाबले में उत्तर प्रदेश की टीम ने बडौदा को 78 रनों से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। यह जानकारी यूपीसीए मीडिया कमेटी के चेयरमैन संजय कपूर ने दी।

अंतिम दिन उत्तर प्रदेश के गेंदबाज अक्षु बाजवा (4/65) और किशन कुमार सिंह (3/73) ने घातक गेंदबाजी करते हुए बडौदा की टीम को 310 रनों पर सिमटने पर मजबूर कर दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए यूपी की टीम ने विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसे बचाने में गेंदबाजों ने अहम भूमिका निभाई।

यूपी ने विदर्भ को 8 विकेट से रौंदा

अंडर-23 एकदिवसीय चैंपियनशिप में समीर रिजवी के बेहतरीन नाबाद दोहरे शतक (202 रन, 105 गेंद) और शोएब सिद्दीकी (नाबाद 96 रन) की बदौलत उत्तर प्रदेश ने विदर्भ को 8 विकेट से हरा दिया।

विदर्भ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट पर 406 रन बनाए। जवाब में उत्तर प्रदेश ने मात्र 41.2 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। समीर रिजवी का यह इस प्रतियोगिता में 6 मैचों में चौथा शतक था, जिसमें 2 दोहरे शतक शामिल हैं।

 

Leave a Comment