- चेन्नई में 15 से 19 नवम्बर को आयोजित राष्ट्रीय ट्रैक साइकलिंग चैम्पियनशिप में प्रतिभाग
KANPUR 22 October: चेन्नई, तमिलनाडु में 15 से 19 नवम्बर 2024 तक आयोजित होने वाली 76वीं सीनियर, 53वीं जूनियर और 34वीं सब-जूनियर राष्ट्रीय ट्रैक साइकलिंग चैम्पियनशिप के लिए उत्तर प्रदेश की ट्रैक साइकलिंग टीम की घोषणा कर दी गई है। टीम का चयन 20 अक्टूबर को ट्रांस गंगा सिटी, उन्नाव में आयोजित ट्रैक साइकलिंग ट्रायल के आधार पर किया गया।
ट्रायल का सफल आयोजन
यह ट्रायल अमित पाल, उपक्रिड़ा अधिकारी, क्षेत्रीय खेल कार्यालय, ग्रीन पार्क, कानपुर की देखरेख में तथा साइकलिंग फेडरेशन इंडिया नई दिल्ली द्वारा नियुक्त पीसीपी सतविन्दर सिंह की निगरानी में संपन्न हुआ। ट्रायल में 35 साइकलिस्टों ने विभिन्न जनपदों से प्रतिभाग किया, जिनमें आगरा, मुरादाबाद, कानपुर, लखनऊ, अलीगढ़ आदि शामिल थे। उद्घाटन सतविन्दर सिंह द्वारा किया गया।
चयनित खिलाड़ी
इस ट्रायल में 4 किमी Individual Time Trial इवेंट के आधार पर निम्न खिलाड़ियों का चयन किया गया है:
सीनियर पुरुष वर्ग (19 वर्ष और अधिक):
- 1. विवेक कुमार राय, लखनऊ
- 2. वीरेश कुमार, हाथरस
- 3. सैयद बुरहान अली, मुरादाबाद
- 4. सुमित गुर्जर, आगरा
- 5. अनुज कुमार, अलीगढ़
- 6. अविनाश कुमार, कानपुर
जूनियर बालक (17-18 वर्ष):
- 1. सीलेन्द्र, आगरा
- 2. सैयद खालिद बागी, मुरादाबाद
सब-जूनियर बालक (15-16 वर्ष):
- 1. रिषभ, कानपुर
यूथ बालक (12-14 वर्ष):
- 1. सूर्या कुमार गुप्ता, मिर्जापुर
- 2. राजवीर, कानपुर
सीनियर महिला (19 वर्ष और अधिक):
- 1. राखी विश्वकर्मा, कानपुर
जूनियर महिला (17-18 वर्ष):
- 1. अंकिता वर्मा, अयोध्या
- 2. आकांक्षा वर्मा, अयोध्या
प्रशिक्षक एवं मैनेजर
- मैनेजर: सुजीत कुमार, कानपुर
- कोच: खुर्शीद अली, मुरादाबाद
उत्तर प्रदेश साइकिलिंग एसोसिएशन के महासचिव आरके गुप्ता ने बताया कि सभी चयनित साइकलिस्ट 2024 के राइडर्स लाइसेंस के साथ चेन्नई में मैनेजर /कोच 13 नवंबर की सुबह चेन्नई में रिपोर्ट करेंगे। सभी खिलाड़ी प्रतिबंधित ड्रग्स लेने से बचे अन्यथा उनके प्रति एंटीडोपिंग कमेटी के द्वारा दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी।