युवा क्रिकेटर्स की प्रतिभा की होगी परख

 

 

  •  उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसियेशन के अण्डर-19 ट्रायल का आगाज

 

Kanpur 2 April: कानपुर क्रिकेट एसोसियेशन के सचिव कौशल कुमार सिंह ने जानकारी दी कि उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसियेशन (सत्र 2025-26) के अण्डर-19 ट्रायल 03 अप्रैल से कानपुर साउथ मैदान में प्रारम्भ होंगे। ट्रायल का समय प्रातः 7:30 बजे निर्धारित किया गया है।

ट्रायल शेड्यूल और खिलाड़ियों की वर्गीकृत सूची

✔ 03 अप्रैल (गुरुवार) – ‘ए’ से ‘पी’ वर्णमाला तक के खिलाड़ियों के ट्रायल होंगे।

✔ 04 अप्रैल (शुक्रवार) – ‘आर’ से ‘जेड’ तक के खिलाड़ियों के साथ-साथ कानपुर देहात और कन्नौज के खिलाड़ी ट्रायल में भाग लेंगे।

उभरते क्रिकेटर्स के लिए सुनहरा अवसर

उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसियेशन द्वारा आयोजित इस ट्रायल में युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा। सफल खिलाड़ी आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए चयनित हो सकते हैं।

ट्रायल स्थल और समय

📍 स्थान: कानपुर साउथ मैदान, कानपुर

⏰ समय: प्रातः 7:30 बजे से

➡ उत्तर प्रदेश के होनहार युवा क्रिकेटरों के लिए यह एक महत्वपूर्ण अवसर है, जिससे वे अपनी क्रिकेट यात्रा को नई ऊंचाइयों तक पहुंचा सकते हैं।

 

Leave a Comment