केडीएमए क्रिकेट लीग में उत्कर्ष के शतक से वाईएमसीसी विजयी

 

 

  • कानपुर इगलेट्स को 5 विकेट से दी शिकस्त, उत्कर्ष तिवारी ने खेली 127 रनों की नाबाद पारी

 

कानपुर, 19 जनवरी।

कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित केडीएमए क्रिकेट लीग के अंतर्गत सोमवार को तीन मुकाबले खेले गए, जिनमें रोमांचक प्रदर्शन देखने को मिला। एवरेस्ट मैदान पर खेले गए मुकाबले में उत्कर्ष तिवारी के शानदार शतक की बदौलत वाईएमसीसी ने जीत दर्ज की।

उत्कर्ष तिवारी की नाबाद पारी बनी जीत की आधारशिला

एवरेस्ट मैदान पर पहले बल्लेबाजी करते हुए कानपुर इगलेट्स ने 40 ओवरों में 9 विकेट पर 202 रन बनाए। गगन यादव (48), सत्य प्रकाश (44) और अजय प्रकाश यादव (40) ने योगदान दिया। वाईएमसीसी की ओर से तुषार पाल ने 43 रन देकर 4 विकेट तथा रितेश कुमार यादव ने 33 रन देकर 2 विकेट झटके।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी वाईएमसीसी की टीम ने 37.5 ओवरों में 5 विकेट पर 207 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम किया। उत्कर्ष तिवारी ने 127 रनों की नाबाद विस्फोटक पारी खेली, जबकि निगम कुमार ने 33 रन बनाए। कानपुर इगलेट्स की ओर से हसन रजा ने 40 रन पर 3 विकेट लिए।

परिणाम: वाईएमसीसी 5 विकेट से विजयी।

ओलम्पिक क्लब की विशाल जीत

राहुल सप्रू मैदान पर ओलम्पिक क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवरों में 5 विकेट पर 337 रन बनाए। वीर प्रताप ने शानदार शतक (100 रन) लगाया, जबकि प्रीतेश दीक्षित (68), आकाश यादव (49) और शिवांश पांडे (68 नाबाद) ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। केस्को की ओर से अनुज गुप्ता ने 63 रन पर 2 विकेट लिए।

जवाब में केस्को की टीम 27.3 ओवरों में 106 रन पर ऑल आउट हो गई। जय मल्होत्रा ने 46 रन बनाए। ओलम्पिक क्लब की ओर से अभिजीत सिंह ने 25 रन देकर 4 विकेट, राज कटियार ने 27 रन पर 3 विकेट और अनिकेत यादव ने 2 विकेट हासिल किए।

परिणाम: ओलम्पिक क्लब 231 रनों से विजयी।

बाबे लालू जसराई ने दर्ज की आसान जीत

पीएसी मैदान पर कैण्ट लायन्स की टीम 37 ओवरों में 168 रन पर ऑल आउट हो गई। शुभम राजपूत (55), अभिषेक कुमार (38) और रंजीत बाबू (20) ने संघर्ष किया। बाबे लालू जसराई की ओर से वरुण देव और संचित खन्ना ने 2-2 विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए बाबे लालू जसराई ने 22.3 ओवरों में 1 विकेट पर 171 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया। स्वर टंडन ने 92 रन नाबाद और मोनू पाल ने 61 रन नाबाद की पारी खेली।

परिणाम: बाबे लालू जसराई 9 विकेट से विजयी।

Leave a Comment