यूपी के सीनियर क्रिकेटर्स ने ग्रीनपार्क में दिखाई अपनी स्किल

 

  • यूपीसीए की ओर से सीनियर क्रिकेट खिलाड़ियों का कैंप बुधवार से ग्रीनपार्क में हुआ शुरू

कानपुर। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (UPCA) की ओर से सीनियर क्रिकेट खिलाड़ियों का कैंप बुधवार से शुरू हुआ। कैंप के पहले दिन ग्रीनपार्क में खिलाड़ियों ने अपनी स्किल का प्रदर्शन दिखाया। सुबह के सत्र में खिलाड़ियों ने पहले रनिंग की फिर इसके बाद योग किया। इस कैंप में कुल 45 खिलाड़ी शामिल हुए हैं। खिलाड़ियों को आगामी मैचों के लिए इस कैंप में तैयार किया जाएगा।

प्रदेश में पहली बार ऐसे कैंप का हो रहा आयोजन
यूपीसीए के निदेशक रियासत अली ने बताया कि सीनियर खिलाड़ियों का यह कैंप तीसरी बार आयोजित किया जा रहा है। लगातार कैंप आयोजित करने से खिलाड़ियों की स्किल मजबूत होती है। इसके अलावा उनके प्रदर्शन में भी निखार आता है। इस कैंप में सीनियर खिलाड़ियों के साथ-साथ जूनियर खिलाड़ियों को भी शामिल किया जा रहा है, ताकि उन्हें सीनियर खिलाड़ियों के साथ खेलने का अनुभव प्राप्त हो सके और उन्हें कुछ नया सीखने को भी मिले।

पूर्व सीनियर खिलाड़ी भी देंगे टिप्स
रियासत अली ने बताया कि इस कैंप में सुनील जोशी खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण तो देंगे ही इसके साथ ही पूर्व गेंदबाज आशीष जैदी, इम्तियाज अहमद भी खिलाड़ियों को अलग-अलग सत्र में उन्हें टिप्स देंगे। पूर्व बल्लेबाज शिवाकांत व मोहम्मद आमिर खिलाड़ियों को बल्लेबाजी के गुर सिखाएंगे। खिलाड़ियों का अलग-अलग सत्र आयोजित किया जाएगा। इस सत्र में खिलाड़ियों को आगामी मैचों में बेहतर करने के टिप्स दिए जाएंगे।

फिजियो की देखरेख में करेंगे खिलाड़ी एक्सरसाइज
इस कैंप में फिजियो डॉ. अभिषेक बाजपेई और डॉ. शाहरुख खान की देखरेख में खिलाड़ी सुबह और शाम दोनों सत्र में एक्सरसाइज करेंगे। अभिषेक बाजपेई ने कहा कि खिलाड़ियों को तनाव से मुक्त रखने के लिए उन्हें दोनों सत्र में योगा भी कराया जाएगा।

खिलाड़ियों का आपस में कराया जाएगा मैच
इन खिलाड़ियों को कैंप में पहले नेट प्रैक्टिस कराई जाएगी। इसके बाद ग्रीनपार्क और कमला क्लब में खिलाड़ियों का आपस में ही मैच कराया जाएगा। इन मैचों में खिलाड़ियों को लक्ष्य देकर मैदान में उतारा जाएगा, जिसके आधार पर उन्हें अपना प्रदर्शन दिखाना होगा। गेंदबाजों को कम रन देकर अधिक विकेट लेने का लक्ष्य दिया जाएगा तो वहीं बल्लेबाजों को कम गेंदों में अधिक रन बटोरने का लक्ष्य दिया जाएगा।

Leave a Comment