- रांची में चल रही प्रतियोगिता में यूपी को गोल्ड मिलने पर संघ और खेल प्रशंसकों को खुशी की लहर
- 500 मीटर टाइम ट्रायल, सबजूनियर ब्वॉयज में 00:34.929 सेकेंड का समय लेकर जीता पदक
कानपुर। रांची, झारखण्ड में 30 नवम्बर से 4 दिसम्बर 2023 तक चलने वाली 75वी सीनियर, 52वी जूनियर एवं 38वी सबजूनियर राष्ट्रीय ट्रैक साइकलिंग चैम्पियनशिप में मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश) के सईद खालिद बागी ने 500 मीटर टाईम ट्रायल, सबजूनियर ब्वॉयज इवेन्टस में 00:34.929 सेकेंड का समय लेकर स्वर्ण पदक प्राप्त किया। इस पदक को लेकर उत्तर प्रदेश साइकलिंग एसोसिएशन में खुशी की लहर दौड़ गई है। उत्तर प्रदेश टीम को धीरेन्द्र सिंह सचान, चैयरमैन, आईएएस, (मेडिकल हेल्थ एण्ड फैमली वेलफेयर) यूपी गवर्नमेंट, श्रीराम सकल गुर्जर, अध्यक्ष उप्र साइकिलिंग एसोसिएसन व अन्य सभी पदाधिकारियों एवं खिलाडियों ने सईद खालीद बागी को बहुत-बहुत बधाई प्रेषित की है।