यूपीसीएसए अध्यक्ष ने की 11-11 लाख की शतरंज प्रतियोगिताओं की घोषणा

 

Call Now Advertisement

अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन पर क्लिक करके हमसे सीधे कॉल पर संपर्क कर सकते हैं

 

  • कानपुर में कृष्णा गोपाल मेमोरियल और नोएडा में चेस फॉर वर्ल्ड पीस प्रतियोगिता का आयोजन

 

Kanpur 16 December: उत्तर प्रदेश चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन (यूपीसीएसए) के अध्यक्ष श्री कार्तिक कपूर ने प्रदेश में शतरंज के विकास और खिलाड़ियों को बेहतर मंच देने के उद्देश्य से 11-11 लाख रुपये की पुरस्कार राशि वाली दो प्रमुख शतरंज प्रतियोगिताओं की घोषणा की। शतरंज के क्षेत्र में यह पहल प्रदेश के लिए एक ऐतिहासिक कदम है। उम्मीद है कि इन आयोजनों से शतरंज खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ेगा और उत्तर प्रदेश नए शतरंज सितारों को तैयार करेगा।

दो बड़ी प्रतियोगिताओं की घोषणा

1. कृष्णा गोपाल कपूर मेमोरियल अंतरराष्ट्रीय रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता

  • तारीख: 18 से 22 दिसंबर 2024
  • स्थान: गैंजेस क्लब, कानपुर
  • पुरस्कार राशि: 11 लाख रुपये
  • फॉर्मेट: क्लासिकल (90+30 टाइम कंट्रोल)

2. चेस फॉर वर्ल्ड पीस इंटरनेशनल बिलो 1800 शतरंज प्रतियोगिता

  • तारीख: 4 से 7 जनवरी 2025
  • स्थान: जे.पी. पब्लिक स्कूल, नोएडा
  • पुरस्कार राशि: 11 लाख रुपये
  • फॉर्मेट: क्लासिकल (60+30 टाइम कंट्रोल)

शतरंज के विकास पर जोर

श्री कार्तिक कपूर ने प्रेस वार्ता में कहा, “हमारा लक्ष्य खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच पर बेहतर अवसर प्रदान करना और शतरंज को राज्य में और अधिक लोकप्रिय बनाना है।”

उन्होंने यूपीसीएसए के सचिव श्री ए. के. रायजादा के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि आने वाले समय में और भी बड़ी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।

उद्देश्य और भविष्य की योजनाएं

यूपीसीएसए की इस पहल का मुख्य उद्देश्य उत्तर प्रदेश को शतरंज का अग्रणी राज्य बनाना और युवा खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का अवसर देना है। इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से खिलाड़ियों को प्रतिस्पर्धा का अनुभव मिलेगा और वे उच्च स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकेंगे।

 

 

Leave a Comment