आईपीएल की तर्ज पर यूपीसीए भी शुरू करेगा कॉमर्शियल टी-20 लीग

 

  • नीलामी की प्रक्रिया पर सहमति के लिए शनिवार को होगी बैठक, सितंबर में हो सकता है लीग का शुभारंभ 

 

मनीष कुमार
कानपुर। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन इसी वर्ष आईपीएल की तर्ज पर अपनी पहली कॉमर्शियल टी-20 लीग की शुरुआत कर सकता है। यूपीसीए ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है और शनिवार को लीग की नीलामी से संबंधित दस्तावेजों पर चर्चा के लिए वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से एक बैठक रखी गई है। 8 अगस्त को नीलामी के दस्तावेज जमा किए जाएंगे, जबकि इसी दिन नीलामीकर्ता अपना प्रेजेंटेशन देंगे। वहीं शाम 5 बजे नीलामी खोली जाएगी और उसका मूल्यांकन किया जाएगा। उसके बाद सफल बोलीकर्ताओं के नामों का एलान किया जाएगा। अनुमान है कि लीग का पहला सीज़न सितंबर 2023 में खेला जाएगा।

यूपीसीए आईपीएल की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में ‘यूपी टी-20’ लीग के रूप में कमर्शियल टी-20 राज्य स्तरीय क्रिकेट लीग आयोजित करने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए उसने इस टीम फ्रेंचाइजी की नीलामी का भी निर्णय लिया है। यह निविदा आमंत्रण सूचना (एनआईटी) लीग में भाग लेने के लिए प्रस्तावित टीम फ्रेंचाइजी के साथ लीग के आयोजन के लिए निर्धारित नियमों और शर्तों के आधार पर बोलीदाताओं को आमंत्रित करती है। बोलीदाता इस एनआईटी को 50 हजार रुपए के साथ 18% जीएसटी अदा करके खरीद सकते हैं।

लीग के प्रस्ताव के अनुसार इसमें प्रत्येक सीज़न के दौरान राउंड-रॉबिन प्रारूप के तहत 6 टीमें शामिल होंगी जो एक-दूसरे के खिलाफ खेलेंगी। प्ले-ऑफ़ में लीग के विजेता, उपविजेता और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम का फैसला किया जाएगा। यूपीसीए, लीग में भाग लेने वाली टीमों की संख्या को आवश्यकतानुसार बदलने का अधिकार सुरक्षित रखेगा। सफल बोली लगाने वाले का कार्यकाल यूपी टी-20 के पांच सीज़न या पांच साल, जो भी पहले हो, के लिए होगा, जिसमें वर्तमान सीज़न/वर्ष शामिल है और इसे यूपीसीए के विवेक पर तीन सीज़न/वर्षों के लिए एक और कार्यकाल के लिए बढ़ाया जा सकता है।

 

Leave a Comment