यूपी की टीम ‘CISCE नेशनल चेस चैंपियनशिप’ में करेगी कमाल

 

 

  • बैंगलोर में शुरू हुई राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता

 

कानपुर, 23 सितंबर।

23 से 26 सितंबर 2025 तक बैंगलोर स्थित ग्रीन वुड हाई इंटरनेशनल स्कूल में CISCE नेशनल चेस चैंपियनशिप 2024-25 का आगाज़ हुआ। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में पूरे भारतवर्ष के 13 रीजन से आए 360 खिलाड़ी शिरकत कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश की टीम इस चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन के लिए तैयार है। टीम में 14, 17 और 19 वर्ष आयु वर्ग के बालक एवं बालिकाएं शामिल हैं।

टीम के कोच हैं श्री आलोक गुप्ता (क्रीड़ा अध्यापक, वीरें स्वरूप H2 ब्लॉक किदवई नगर) और टीम मैनेजर की जिम्मेदारी संभाल रही हैं श्रीमती मीना त्रिपाठी (क्रीड़ा अध्यापिका, स्वराज इंडिया पब्लिक स्कूल)।

इस प्रतियोगिता में कानपुर से शामिल खिलाड़ी:

  • अनन्या श्रीवास्तव
  • ख़्याती शाह
  • अनन्या मिश्रा
  • अनन्या अवस्थी
  • समृद्धि वर्मा
  • अंकिता त्रिवेदी
  • अनुष्री टंडन
  • हिमानी शाह
  • प्रशांत
  • द्विवेदी
  • ओजस सिन्हा
  • अभिनव स्वरूप

Leave a Comment