- 7 से 10 जून तक दिल्ली में होगी प्रतियोगिता, ट्रायल में 100 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा
कानपुर, 20 मई। 19 मई रविवार को संपन्न हुए उत्तर प्रदेश पावरलिफ्टिंग टीम चयन ट्रायल के आधार पर उत्तर प्रदेश टीम का चयन कर लिया गया है। ट्रायल में विभिन्न जिलों के लगभग 100 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। उनके प्रदर्शन के आधार पर उनका चयन उत्तर प्रदेश टीम में किया गया है। टीम 7 से 10 जून तक दिल्ली मे होने वाली नेशनल सब जूनियर, जूनियर पावरलिफ्टिंग एवं नेशनल डेडलिफ्ट (सब जूनियर से मास्टर्स) महिला एवं पुरुष चैंपियनशिप 2024 में भाग लेगी। टीम 6 जून को कानपुर से प्रस्थान करेगी।
चयनित टीम इस प्रकार है
पुरुष वर्ग
देवांश मिश्रा
शिवा सिंह
प्रशांत शुक्ल
ऋषि गुप्ता
सिद्धार्थ गुप्ता
आशीष सचान
उत्कर्ष गुप्ता
आदित्य सिंह
हरी ॐ साहू
अमन सोनी
अवनीश मिश्रा
हितेश श्रीवास्तव
संस्कार
तन्मय शुक्ल
पियूष सिंह
आकिब आज़ाद
कुबेर
आर्यन सिंह
अभिषेक राजपूत
अमन
राज यादव
दिव्य कटियार
अभय सिंह
प्रतिक chaurasia
अंशु शुक्ल
सौरभ श्रीवास्तव
पियूष पांडेय
आदित्य सिंह
अलोक गुप्ता
आर्यन सिंह
ऋषि यादव
हर्ष वर्धन
सौरभ कुमार
मो अब्दुल्लाह मुशीर
रजत जैस्वाल
पारस बज पाई
महिला वर्ग
दीपिका संखवार
शिवानी वर्मा
नैन्सी कटियार
श्रिया
सिया यादव
आकृति कटियार
जिज्ञासा
प्रिन्सी
शिवानी सिंह
आकांशा नंदन
पूनम कुमारी
जानशीन
काजल राजपूत
रति कनौजिए
सारिका गुप्ता
कामषि साहू
सृष्टि यादव
सारिका गुप्ता
पुष्प चाहर
टीम कोच
धीरेंद्र सिंह, मुकेश कुमार
टीम मैनेजर
अभिलेख सिन्हा, मनीष मिश्रा, अभ्युदय शुक्ला