नेशनल बेंच प्रेस प्रतियोगिता के लिए यूपी टीम का चयन

  • चयनित टीम 13 सितंबर से 16 सितंबर तक सोनीपत हरियाणा में होने वाली नेशनल बेंच प्रेस चैंपियनशिप में भाग लेगी

कानपुर, 8 सितंबर। पावर हब जिम विकास नगर में रविवार को संपन्न हुए उत्तर प्रदेश राज्य बेंच प्रेस टीम चयन ट्रायल में उत्तर प्रदेश टीम का चयन सफलतापूर्वक कर लिया गया। चयन ट्रायल में लगभग 110 खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। उत्तर प्रदेश पॉवर लिफ्टिंग एसोसिएशन के सचिव राहुल कुमार शुक्ला ने बताया कि चयनित टीम 13 सितंबर से 16 सितंबर तक सोनीपत हरियाणा में होने वाली नेशनल बेंच प्रेस चैंपियनशिप में भाग लेगी।

चैंपियनशिप सब जूनियर, जूनियर, सीनियर, मास्टर वर्ग में संपादित होगी। उत्तर प्रदेश टीम में चयनित होने वाले खिलाड़ियों का नाम इस प्रकार है…

पुरुष वर्ग
दीपक कुमार गौतम, प्रियांशु राज, ओजस श्रीवास्तव, अनुराग वर्मा, सुधांशु सिंह, सूरज तिवारी, रोहित गुप्ता, नारायण द्विवेदी, राहुल कुमार, मोहित कुमार वर्मा, विक्रांत पांडे, अजय चौधरी, आदित्य अग्रवाल, श्रेयांश मिश्रा, अभिषेक राजपूत, आर्यन कुमार, मोहित कटिहार, देवेन नैथानी, शुभंकर कुंडू, अजय चौधरी के वर्मा।

कोचः धीरेंद्र सिंह, टीम मैनेजरः मुकेश कुमार (बरेली)

महिला वर्ग
पूनम सिंह, तपस्या गौतम, निपुण माही कटियार,

कोचः रीता सिंह, टीम मैनेजरः बबीता (कानपुर)

 

Leave a Comment