- पुणे में 24 से 26 जनवरी तक होने वाली आठवीं राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के तैराक लेंगे हिस्सा
कानपुर, 20 जनवरी।
आठवीं नेशनल अंडरवाटर फेडरेशन कप तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन 24 से 26 जनवरी 2026 तक वालबाड़ी स्टेडियम, तरण ताल, पुणे (महाराष्ट्र) में किया जा रहा है। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में देशभर की टीमें भाग लेंगी, जिनमें उत्तर प्रदेश की टीम भी पूरे जोश के साथ प्रतिभाग करेगी। मंगलवार को प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली यूपी टीम और सपोर्टिंग स्टाफ की घोषणा की गई।
टीम प्रबंधन और तकनीकी अधिकारी घोषित
इस प्रतियोगिता के लिए उत्तर प्रदेश टीम में कमलेश अवस्थी को महिला टीम मैनेजर, जबकि पूर्व राठौर को पुरुष टीम मैनेजर नियुक्त किया गया है। वहीं प्रकाश अवस्थी का चयन तकनीकी अधिकारी के रूप में किया गया है।
बालक टीम में प्रदेश के कई जनपदों के खिलाड़ी
उत्तर प्रदेश की बालक (पुरुष) टीम में अयोध्या से सानुज श्रीवास्तव, यशवंत सिंह और अयान खान, लखनऊ से सर्वांग राठौर, उन्नाव से आदित्य पाठक, आगरा से अमर श्वेतांश तथा कानपुर से अथर्व पाठक, विकास और राजेश को टीम में स्थान दिया गया है।
बालिका टीम में कानपुर की मजबूत मौजूदगी
बालिका (महिला) टीम में कानपुर से सानिया सिद्दीकी, शिवांगी राजभर, श्रेया राजभर, अदिति राठौर और अनन्या सिंह का चयन किया गया है। ये खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगी।
संघ ने दी जानकारी
उत्तर प्रदेश अंडरवाटर तैराकी संघ के कोऑर्डिनेटर प्रकाश अवस्थी ने टीम चयन की जानकारी साझा करते हुए सभी खिलाड़ियों को प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दीं और बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई।