- उत्तर प्रदेश के 5 खिलाड़ियों को उनकी टीमों द्वारा किया गया रिटेन, शेष 25 में से 8 खिलाड़ियों को विभिन्न टीमों ने बोली लगाकर खरीदा
Kanpur 26 November: आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन सऊदी अरब में सम्पन्न हुआ। इस ऑक्शन में कुल 182 खिलाड़ियों पर विभिन्न टीमों ने बोली लगाई। उत्तर प्रदेश के 30 खिलाड़ियों को बोली के लिए चुना गया था, जिनमें से 5 खिलाड़ियों को पहले ही उनकी टीमों द्वारा रिटेन किया गया था। शेष 25 खिलाड़ियों में से 8 खिलाड़ियों को विभिन्न टीमों ने बोली लगाकर खरीदा।
रिटेन किए गए खिलाड़ी
उत्तर प्रदेश के इन 5 खिलाड़ियों को उनकी टीमों ने पहले ही रिटेन कर लिया था:
Player Name Price (Sold) Teams
ध्रुव जुरेल. 14 Cr राजस्थान रॉयल्स
कुलदीप यादव. 13.25 Cr. दिल्ली कैपिटल्स
रिंकू सिंह 13 Cr. कोलकता नाइट राइडर्स
यश दयाल 5 Cr. रॉयल चैलेन्जर बैगलूरू
मोहसिन खान. 4 Cr. लखनऊ सुपर जायंटस
मेगा ऑक्शन में बिके यूपी के खिलाड़ी
Player Name Price (Sold) Teams
भुवनेश्वर कुमार 10.75 Cr रॉयल चैलेन्जर बैगलूरू
नितीश राणा 4.2 Cr. राजस्थान रॉयल्स
विपराज निगम 50 Lacs दिल्ली कैपिटल्स
जीशान अंसारी 40 Lacs सनराइर्जस हैदराबाद
स्वास्तिक चिकारा 30 Lacs रॉयल चैलेन्जर बैगलूरू
आर्यन जुएल 30 Lacs लखनऊ सुपर जायटस
अभिनन्दन सिंह 30 Lacs रॉयल चैलेन्जर बैगलूरू
समीर रिजवी 30 Lacs दिल्ली कैपिटल्स
यूपीसीए की प्रतिक्रिया
उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के चेयरमैन मीडिया कमेटी डॉ. संजय कपूर ने बताया कि इस मेगा ऑक्शन में यूपी के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन राज्य में क्रिकेट की बढ़ती प्रतिभा और क्रिकेटरों की मेहनत का परिणाम है। आईपीएल 2025 में उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों का दबदबा यह दर्शाता है कि राज्य में क्रिकेट की प्रतिभा लगातार नई ऊंचाइयों को छू रही है।