अगस्त के अंत में होगी यूपी क्रिकेट लीग, 6 शहरों के नाम हुए तय

 

 

  • पूरे प्रदेश से 120 खिलाड़ी सोमवार को कमला क्लब में पहुंचना शुरू होंगे

मनीष पाल
कानपुर। पहली बार उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित की जा रही उत्तर प्रदेश क्रिकेट लीग अगस्त के अंतिम सप्ताह में होगी। ग्रीनपार्क में दूधिया रोशनी में होने वाली यूपी क्रिकेट लीग के लिए छह शहरों के नाम तय हो गए हैं, साथ ही टीमों की टैंडर प्रक्रिया सोमवार को यूपीसीए ने ओपन कर दी है। पूरे उत्तर प्रदेश से 120 खिलाड़ी सोमवार शाम को ट्रायल मैचों के लिए कमला क्लब में रिपोर्टिंग करने के लिए पहुंचेंगे। ट्रायल मैच ग्रीनपार्क स्टेडियम व कमला क्लब में खेले जाएंगे, जिनमें बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन रणजी ट्रॉफी और यूपी क्रिकेट लींग के लिए बनने वाली छह टीमों के लिए होगा।

यूपीसीए के सीईओ अंकित चटर्जी ने बताया कि आठ अगस्त से ग्रीनपार्क स्टेडियम कमला क्लब में सुबह नौ बजे से अभ्यास मैच शुरू होंगे। इन मैचों में प्रदेश के आए खिलाड़ी बल्लेबाजी गेंदबाजी विकेटकीपिंग व क्षेत्ररक्षण में अपनी प्रतिभा की झलक दिखाएंगे। पहली बार होने वाली इस यूपीसीएल में कानपुर, गोरखपुर, नोएडा, लखनऊ, बनारस व मेरठ शहरों के नाम पर ही टीम के नाम बनाई जाएंगी। इसमें आईपीएल की तर्ज पर डीजे और चीयर लीडर्स भी लाने की तैयारी है।

यूपीसीएल के ट्रायल के पहले राउंड में कानपुर से 27 खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया था। लेकिन इसमें मात्र ग्यारह खिलाड़ियों का चयन दूसरे दौर के ट्रायल के लिए हुआ है। इसमें सतनाम सिंह, ऋषभ राय, शशांक अवस्थी, आदेश कुमार, अमन यादव, सत्यप्रकाश यादव, सुमित राठौर, नरेनव सुमित पटेल हैं। ग्रीनपार्क स्टेडियम और कमला क्लब में होने वाले अभ्यास मैचों में यूपीसीए की ओर से चयनकर्ताओं के साथ-साथ छह शहरों के संभावित फ्रेंचाइजी ओनर भी शामिल रहेंगे, जो ट्रायल मैचों में खिलाड़ियों की क्षमता व खेल को देखेंगे, ताकि उसी आधार पर टीम के लिए खिलाड़ियों का चयन बोली के दौरान कर सके।

Leave a Comment