राणा सांगा कप के लिए यूपी बॉक्सिंग टीम घोषित

 

 

  • 20 से 24 जनवरी तक उदयपुर में होंगे मुकाबले, पदक विजेताओं का होगा सम्मान

 

कानपुर, 18 जनवरी।

उत्तर प्रदेश बॉक्सिंग संघ के महासचिव उपेंद्र पांडेय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार 20 जनवरी से 24 जनवरी 2026 तक राजस्थान के उदयपुर स्थित एम.बी. कॉलेज ग्राउंड के श्री अटल बिहारी इंडोर हॉल में आयोजित होने वाली राणा सांगा कप जूनियर एवं यूथ पुरुष/महिला मुक्केबाजी प्रतियोगिता के लिए उत्तर प्रदेश टीम का चयन कर लिया गया है।

जूनियर वर्ग में कृष्णा गुप्ता, तेजस प्रताप सिंह, शिवम यादव, आर्मिश भारती, सूरज सिंह, आर्यन शर्मा और कृपाल सिंह को टीम में शामिल किया गया है। वहीं यूथ वर्ग में सत्यम यादव, राज यादव, अस्मिता, अनमोल पांडेय, मानव आर्य, प्रणव दुबे, श्रिया कृत्यायन, मानस रस्तोगी और शिवम सोनी उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे।

टीम के कोच के रूप में शावर अली खान और अंशिका यादव की नियुक्ति की गई है, जबकि टीम मैनेजर की जिम्मेदारी अनुराग चौधरी और सृष्टि गुप्ता को सौंपी गई है। प्रतियोगिता के दौरान रेफरी के रूप में गोपाल बहादुर शाही अपनी भूमिका निभाएंगे।

उत्तर प्रदेश बॉक्सिंग संघ के प्रदेश अध्यक्ष विशाल गुप्ता ने चयनित खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रतियोगिता में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों के लिए विशेष सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर अभिषेक अग्रवाल, मनीष जायसवाल, अजय सागर यादव, देवेंद्र कुमार, सत्यम शुक्ल, भुजबल सिंह और अमरदीप सहित प्रदेश संघ के अन्य पदाधिकारियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

Leave a Comment