राष्ट्रीय बालिका खो-खो में यूपी एंड यूके की विजयी शुरुआत

 

 

  • शीलिंग हाउस स्कूल में राष्ट्रीय बालिका खो-खो टूर्नामेंट का शुभारंभ

कानपुर। शीलिंग हाउस विद्यालय में हो रही राष्ट्रीय बालिका खो-खो प्रतियोगिता के पहले दिन हुए प्रारंभिक मैचों की श्रृंखला में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड (यूपी एंड यूके) की टीम ने विजयी शुरुआत की। अंडर 14 वर्ग में यूपी एंड यूके ने केरल को 15 अंकों से मात दी। वहीं ओडिशा के खिलाफ उसका मुकाबला टाई हो गया। पहले दिन अंडर-14, अंडर-17 व अंडर-19 वर्गों के अंतर्गत अनेक टीमों के मध्य लीग मैच संपन्न हुए। इस प्रतियोगिता के अंडर-14 की टीम द्वारा विदयालय की प्रधानाचार्या वनिता मेहरोत्रा से समस्त खिलाड़ियों का परिचय कराया गया तथा अंडर-17 एवं अंडर-19 की टीम से किम नोबेल (चीफ ऑब्जर्वर आफ सीआईएससीई स्पोर्ट्स एन्ड गेम्स) का परिचय कराने के पश्चात् लीग मैच प्रारंभ किए गए।

सभी टीमों के खेले गए मैचों का विवरण इस प्रकार रहा

तस्वीरों में देखिए प्रतियोगिता के पहले दिन की झलक…

Leave a Comment