विश्वविद्यालय और कैंटोनमेंट ने अपोनेंट को 3-0 से रौंदा

 

शहीद कैप्टन आयुष यादव स्मारक जिला फुटबॉल लीग में मून स्पोर्टिंग और न्यू ओपी क्लब की करारी हार

कानपुर। पालिका स्टेडियम में खेली जा रही शहीद कैप्टन आयुष यादव स्मारक जिला फुटबॉल लीग में मंगलवार को दो मैच खेले गए, जिसमें कानपुर विश्वविद्यालय और कैंटोनमेंट बोर्ड की टीमों ने अपनी विरोधी टीमों के खिलाफ एक समान अंतर 3-0 से विजय दर्ज की। कानपुर विश्वविद्यालय की टीम ने जहां मून स्पोर्टिंग को 3-0 से हराया तो वहीं कैंटोनमेंट बोर्ड की टीम ने भी न्यू ओपी क्लब को 3-0 से शिकस्त दी।

कानपुर विश्वविद्यालय और मून स्पोर्टिंग के बीच खेले गए मुकाबला में पहले हाफ के 20वें मिनट में अमृत ने पहला गोल करके विश्वविद्यालय को लीड दिला दी। दूसरे हाफ में मुकेश कुमार व रौनक ने एक-एक दागा। मून स्पोर्टिंग की ओर से एक भी गोल नहीं किया जा सका।

वहीं दूसरे मैच में कैंटोनमेंट के लिए सलमान व ईशान ने क्रमश 15वें और 25वें मिटन में गोल दागकर 2-0 की बढ़त दिला दी। दूसरे में सहबाज ने टीम के लिए तीसरा गोल दागा। इससे पहले मैच का उद्घाटन सर्वेश शुक्ला बमबम द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि का स्वागत अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी डीके थापा द्वारा किया गया। इस अवसर पर अरुणकांत यादव का शाल पहनाकर सम्मान किया गया। फुटबॉल सचिव अजीत सिंह अतिरिक्त संजीव त्रिपाठी, एमएम हक, धीरेंद्र सिंह, शरद जैसवाल, रईस अहमद, प्रवीण यादव व आनंद शर्मा उपस्थित रहे।

तस्वीरों में देखिए मैच के अतिरिक्त समारोह की एक झलक

मुख्य अतिथि ने परिचय प्राप्त कर किया मैच का शुभारंभ।

 

बेस्ट प्लेयर को मिला पुरस्कार।

 

टीमों का टशन।

 

Leave a Comment