यूनाइटेड चैंपियंस लीग: 14 दिसंबर को हाई-स्कोरिंग मुकाबलों का रोमांच

 

 

 

  • चार मैचों में दिखा बल्लेबाजों का जलवा, रोमांचक जीत-हार ने दर्शकों को बांधे रखा
  • अभय यादव की 144 रन की विस्फोटक पारी, गुरी और आयुष मधानी का शानदार प्रदर्शन

 

कानपुर, 14 दिसंबर।

यूनाइटेड चैंपियंस लीग (UCL) के तहत 14 दिसंबर 2025 को खेले गए मुकाबलों में जबरदस्त प्रतिस्पर्धा देखने को मिली। चार मैचों में कहीं बड़े स्कोर बने तो कहीं गेंदबाजों ने मैच का रुख पलट दिया।

पहला मैच: कानपुर साउथ फीनिक्स ने टी केयर टाइटंस को हराया

पहले मुकाबले में कानपुर साउथ फीनिक्स ने 30 ओवर में 8 विकेट खोकर 245 रन बनाए। गुरी ने शानदार 89 रन, जबकि अमर पांडे (39) और अमन सिंह ठाकुर (36) ने उपयोगी योगदान दिया। गेंदबाजी में अमित गुप्ता ने 5.1 ओवर में 29 रन देकर 5 विकेट, वहीं अमन सिंह ठाकुर ने 3 विकेट झटके।

जवाब में टी केयर टाइटंस की टीम 21.1 ओवर में 134 रन पर ऑलआउट हो गई। हिमांशु खत्री (33) और हिमांशु (30) ही संघर्ष कर सके।

दूसरा मैच: कानपुर हीरोज को मिली करीबी हार

दूसरे मुकाबले में कानपुर हीरोज ने 30 ओवर में 248/7 का विशाल स्कोर खड़ा किया। अभय यादव ने धमाकेदार 144 रन की पारी खेली। जवाब में माइटी मैवरिक्स ने 26.5 ओवर में 249/4 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया। रोहित धवन (93) और गौरव सचान (62) ने जीत की नींव रखी।

तीसरा मैच: फ्रेंड्स पर एस्पिरिस की शानदार जीत

तीसरे मैच में फ्रेंड्स की टीम 29.4 ओवर में 194 रन पर सिमट गई। आयुष मधानी ने शानदार शतक (100 रन) लगाया। लक्ष्य का पीछा करते हुए एस्पिरिस ने 19.1 ओवर में 99/7 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया। गेंदबाजी में फैज अली ने 5 विकेट लेकर अहम भूमिका निभाई।

चौथा मैच: रेंजर्स ने पिच रेडर्स को हराया

चौथे मुकाबले में पिच रेडर्स की टीम 22.3 ओवर में 144 रन पर ऑलआउट हो गई। साहिल (37) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। जवाब में रेंजर्स ने 17.5 ओवर में 145/2 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की। पुलकित त्रिपाठी (73) और नीरज तिवारी (35) ने नाबाद पारी खेली।

Leave a Comment