- गांधी-शास्त्री जयंती पर क्रिकेट महाकुंभ की शुरुआत
कानपुर, 3 सितंबर।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती 2 अक्टूबर से यूनाइटेड क्रिकेट क्लब की ओर से यूनाइटेड चैंपियंस लीग का भव्य आयोजन किया जाएगा। यह लीग प्रत्येक शनिवार और रविवार को कानपुर के विभिन्न मैदानों पर खेली जाएगी।
7 सितंबर को कप्तान मीट
रविवार, 7 सितंबर को फजलगंज स्थित सवाया होटल में सायं 4 बजे कैप्टन्स लीग आयोजित की जाएगी। इस मौके पर स्पॉन्सर्स और सभी टीमों के कप्तान मौजूद रहेंगे। केसीए चेयरमैन डॉ. संजय कपूर भी कप्तान मीट में विशेष रूप से शामिल होंगे।
मैदान में दिखेगा 10 टीमों का जलवा
इस लीग में कुल 10 टीमें शिरकत करेंगी:
- Pitch Readers
- Kanpur Heroes
- Rangers
- Friends 11
- Orange Army
- Kanpur South Phoenix
- Aspiris Lead Flow
- Tcare Titans
- Suvidha Travels
- Mighty Mavericks
आयोजकों ने दी जानकारी
इस क्रिकेट लीग के आयोजन से जुड़ी जानकारी डॉ. मानस शुक्ला, वरुण कटारिया, सुमित माध्यान और निलेश दुसेजा ने दी।