अण्डर-19 ट्रायल: पहले दिन 180 खिलाड़ियों ने दिखाया दम

 

 

 

  • केसीए द्वारा आयोजित ट्रायल

Kanpur 3 April: कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन (केसीए) द्वारा आयोजित यूपीसीए अण्डर-19 ट्रायल का आयोजन कानपुर साउथ मैदान में किया गया। पहले दिन कुल 180 खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

➡ चयनकर्ताओं ने परखी प्रतिभा

केसीए चयनकर्ता राकेश तिवारी और विकास यादव ने खिलाड़ियों के खेल को बारीकी से परखा।

➡ शुक्रवार को होंगे और ट्रायल

4 अप्रैल 2025 (शुक्रवार) को नगर के शेष खिलाड़ियों के अलावा कानपुर देहात और कन्नौज के खिलाड़ियों के ट्रायल कराए जाएंगे।

 

Leave a Comment