अंडर 11 पैडलर अंकिशा, न्याला, पहल और अंशिका ने सेमीफाइनल में किया प्रवेश

 

  • 70वी स्टैग ग्लोबल टीएसएच यूपी स्टेट टेबल टेनिस चैंपियनशिप 2023 का हुआ भव्य उद्घाटन

कानपुर। द स्पोर्ट्स हब आर्यनगर, कानपुर में कानपुर टेबल टेनिस संघ एवम टीएसएच के संयुक्त तत्वावधान में 3 दिवसीय टेबल टेनिस स्टेट चैंपियनशिप का शुभारंभ हुआ। 16 नवंबर से 18 नवंबर तक चलने वाली प्रतियोगिता के पहले दिन अंडर 11 और 13 के मुकाबले खेले गए। अंडर 11 गर्ल्स में आगरा की अंकिशा मिश्रा ने गाजियाबाद की प्रिशा मनुजा को 11-7, 11-4, 11-5 से, गौतम बुधनगर की न्याला नासा ने गाजियाबाद की अनन्या सिंह को 12-10, 8-11, 11-3, 11-8 से, आगरा की पहल गुप्ता ने अपने ही शहर की इनाया को 11-4, 11-9, 14-12 से तथा प्रयागराज की अंशिका गुप्ता ने अदरीजा नवश्री को 11-13, 11-5, 7-11, 11-5, 11-3 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

अंडर 11 बालक वर्ग में लक्ष्य कुमार लखनऊ ने अर्णव चौधरी सहारनपुर को 11-3 ,11-0, 11-4 से, विहान पुंडीर आगरा ने आदित्य राज सिंह कानपुर को 11- 9, 11-5, 11-5 से, प्रकुल कुमार गाजियाबाद ने शाश्वत यादव वाराणसी को 11-8, 11-8, 11-4 से रुद्र मिश्रा गाजियाबाद ने गणेशा सिंह बरेली को 11-6, 11-5, 11-4 से, आर्यांश शुक्ला प्रयागराज ने कबीर पाल लखनऊ को 11-7, 12-10, 11-3 से, दूर्वांक कानपुर ने पृथ्वी सहारनपुर को 11-3, 11- 8, 11-5 से, शौर्य गोयल लखनऊ ने मयंक पुंडीर सहारनपुर को 11-5, 11-2 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।

अंडर 13 बालिका वर्ग में अनोखी केसरी वाराणसी ने अवनीत कौर को 9-11, 11- 4, 11-8, 11-6 से, अंकीशा मिश्रा आगरा ने अदिति जैसवाल को 11-7, 11-5, 11-3 से, ईशना अग्रवाल लखनऊ ने प्रिशा मनुजा गाजियाबाद को 12-10, 9- 11, 11-5, 12-10 से, जीताश्री राठौर गौतम बुधनगर ने पहल गुप्ता को 8-11, 11-6, 11- 7, 11-8 से, साक्षी तिवारी लखनऊ ने अवनी शर्मा आगरा को 12-10, 8-11, 13-11, 3-11, 11-7 से, अंशिका गुप्ता प्रयागराज ने रिद्धिमा सिंह गाजियाबाद को 11-9, 11-9, 9-11, 11-8 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।

अंडर 13 बालक वर्ग में लक्ष्य कुमार लखनऊ ने प्रत्यक्ष पटेल प्रयागराज को 14-12, 11-4, 11-8 से, अरुण जैन गौतम बुधनगर ने शौर्य गोयल लखनऊ को 11- 8, 11-6, 11-7 से, अर्णव थापा ने मानित भट्ट को 11-5, 11-7, 11-5 से, प्रणव पांडे गाजियाबाद ने तेज ओबेराई को 11-5, 11-5, 11-1 से, राज वर्मा इटावा में विशाल पटेल प्रयागराज को 11-3, 11-2 ,11-6 से, सिद्धार्थ जैन गाजियाबाद ने सौर बंसल आगरा को 11-4, 11 -4 ,11- 8 से, केशव खंडेलवाल आगरा ने मंत्र मिश्रा प्रयागराज को 11- 7, 11- 4, 10- 12, 11- 3 से, वीर वाल्मीकि लखनऊ ने दर्श चौधरी गाजियाबाद को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

प्रतियोगिता का उद्घाटन अवनीश अवस्थी (सलाहकार मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार), संजीव पाठक (प्रेसिडेंट यू पी टेबल टेनिस एसोसिएशन), पीयूष अग्रवाल (एमडी एमएचपीएल) द्वारा किया गया। उद्घाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि अवनीश अवस्थी ने कहां की अब टेबल टेनिस में खिलाड़ियों को बहुत अधिक मौके मिलने लगे हैं एवं राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करने पर सरकार उच्च पदों पर नियुक्ति के रास्ते भी खोल चुकी है। इस तरह के मल्टी स्पोर्ट्स कंपलेक्स देश में खेल के स्टार एवं खिलाड़ियों को बढ़ावा देंगे। इस मौके पर संजय टंडन सचिव कानपुर टेबल टेनिस एसोसिएशन, गीता टंडन कपूर (अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी), राजीव गर्ग (डायरेक्टर स्पोर्ट्स हब), पीके श्रीवास्तव, रवि टंडन, पीके जैन, सुनील सिंह, अरुण दुबे, आशुतोष सत्यम झा, अविनाश यादव, राहुल प्रकाश (चीफ रेफरी), अमित सिंह, अतिन रस्तोगी आदि उपस्थित रहे। इस प्रतियोगिता में पूरे प्रदेश से लगभग 500 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। शुक्रवार 17 नवंबर को सायं 7:00 बजे प्रदेश के राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों का सम्मान भी किया जाएगा।

Leave a Comment