महिला अंडर-19 वर्ल्ड कप जिताने वाली अर्चना एनसीए में लेंगी प्रशिक्षण

कानपुर की अर्चना देवी के अलावा गाजियाबाद की पार्शवी चोपड़ा और अलीगढ़ की मुस्कान मलिक का भी हुआ है चयन

कानपुर। भारतीय महिला अंडर-19 टीम की सदस्य अर्चना देवी का चयन नेशनल क्रिकेट एकादमी (एनसीए) में हुआ है। 15 मई से बेंगलुरू में प्रारंभ होने वाले 25 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में अर्चना के अतिरिक्त गाजियाबाद की पार्शवी चोपड़ा और अलीगढ़ की मुस्कान मलिक का भी चयन हुआ है। शिविर में अर्चना नेशनल क्रिकेट एकादमी के गेंदबाजी कोच से गेंदबाजी की बारीकियां सीखेंगी।

एनसीए में अपनी गेंदबाजी को और धारदार बनाकर लौटेंगी अर्चना।

 

अंडर-19 वर्ल्ड कप में निभाई थी अहम भूमिका
उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन अंडर-19 टीम की नियमित खिलाड़ी अर्चना ने इस वर्ष जनवरी में दक्षिण अफ्रीका में संपन्न हुए अंडर-19 महिला वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को विजय दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्होंने प्रतियोगिता के 7 मैचों में 105 रन देकर 8 विकेट चटकाए थे। अर्चना दाहिने हाथ की ऑफ ब्रेक गेंदबाज होने के साथ-साथ मध्यम क्रम की अच्छी बल्लेबाज एवं क्षेत्ररक्षक भी हैं। अर्चना रोवर्स मैदान में कोच कपिल पांडे से प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं। इनके चयनित होने पर केसीए चेयरमैन डॉ. संजय कपूर, अध्यक्ष एस एन सिंह, सचिव आलोक गुप्ता, पूर्व अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर रीता डे, कपिल पांडे एवं दिनेश कटियार ने खुशी जाहिर की।

Leave a Comment