दो दिवसीय ‘केएसएस’ सीनियर बालक शतरंज 10 मई से

  • ‘दून इंटरनेशनल स्कूल’ में होगा आयोजन, कक्षा 9 से 12 तक के 125 बालक ले रहे हिस्सा 

कानपुर, 9 मई। 2 दिवसीय कानपुर सहोदय स्कूल शतरंज प्रतियोगिता दून इंटरनेशनल स्कूल में 10 मई से आयोजित की जा रही है। बालक वर्ग में खेली जाने वाली प्रतियोगिता में 25 “सीबीएसई” स्कूल के कक्षा 9 से 12 तक के 125 बालक भाग ले रहे हैं। यह जानकारी स्कूल की प्रधानाचार्य डॉ० कृष्णा चौहान ने दी। उन्होंने बताया कि पांच राउंड तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में पहले दिन तीन राउंड का खेल होगा, जबकि दूसरे दिन 11 मई को फाइनल राउंड के मुकाबले खेले जाएंगे। प्रतियोगिता का संचालन सचिव कानपुर चेस् एसोशिएशन दिलीप श्रीवास्तव के द्वारा किया जाएगा। इस प्रतियोगिता के चीफ ‘नेशनल ऑर्बिटर ‘ हरीश रस्तोगी होंगे।

Leave a Comment