वुड बाइन गार्डेनिया स्कूल में दो दिवसीय शतरंज टूर्नामेंट

 

 

  • KSS ज़ोन ‘ए’ स्तर पर होगा आयोजन
  • बालक और बालिका वर्ग में अलग-अलग प्रतियोगिता

 

कानपुर, 21 अगस्त।

Wood Bine Gardenia School में KSS Zone ‘A’ Chess Tournament का आयोजन दो दिनों तक किया जाएगा। टूर्नामेंट का आगाज़ शुक्रवार, 22 अगस्त से होगा और शनिवार, 23 अगस्त तक चलेगा।

पहले दिन बालक वर्ग की बाज़ी

22 अगस्त, शुक्रवार को केवल बालक वर्ग की चैंपियनशिप खेली जाएगी। इस वर्ग में कुल 27 टीमों की भागीदारी रहेगी।

दूसरे दिन बालिका वर्ग की चुनौती

23 अगस्त, शनिवार को केवल बालिका वर्ग की चैंपियनशिप आयोजित होगी। इसमें कुल 22 टीमें हिस्सा लेंगी।

समय और प्रारूप

दोनों दिन 5 राउंड खेले जाएंगे। पहला राउंड सुबह 9:00 बजे शुरू होगा। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम दोनों दिन दोपहर 3:00 बजे होगा।

पुरस्कार और उत्साह

इस टूर्नामेंट का उद्देश्य विद्यार्थियों में बौद्धिक क्षमता, एकाग्रता और खेल भावना को बढ़ावा देना है। प्रतिभागियों और विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।

Leave a Comment