जेसीआई के सहयोग से टीएसएच के ईडब्ल्यूएस खिलाड़ियों ने ब्लूवर्ड में मनाया यादगार दिन

 

Call Now Advertisement

अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन पर क्लिक करके हमसे सीधे कॉल पर संपर्क कर सकते हैं

 

  • 288 बच्चों ने जल पार्क में बिताए खुशहाल पल

 

Kanpur 28 April: कानपुर के द स्पोर्ट्स (टीएसएच) में प्रशिक्षण ले रहे अल्प आय वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के 288 बच्चों के लिए यह दिन किसी सपने के सच होने जैसा था। जेसीआई के सहयोग से इन बच्चों को बिठूर स्थित ब्लू वर्ड थीम वाटर पार्क की सैर कराई गई।

कोचिंग स्टाफ ने निभाई सुरक्षा की जिम्मेदारी

इस आयोजन के दौरान, टीएसएच के कोचिंग स्टाफ ने बच्चों की सुरक्षा और प्रबंधन का बेहतरीन जिम्मा निभाया। इसके चलते बच्चों को हर पल का आनंद लेने में कोई परेशानी नहीं हुई और वे निश्चिंत होकर मस्ती करते रहे।

बच्चों की मुस्कान और मस्ती से भरा दिन

ब्लू वर्ड वाटर पार्क में बच्चों ने विभिन्न झूलों, वाटर स्लाइड्स और थ्रिलिंग राइड्स का अनुभव किया। पानी की लहरों के साथ नाचते-गाते बच्चों के चेहरों पर मुस्कान थी, जो देखकर हर कोई अभिभूत हो उठा। इस दिन को बच्चों ने अपने जीवन के सबसे खूबसूरत पलों में शुमार कर लिया।

सराहनीय पहल से बच्चों को मिला जीवन का नया दृष्टिकोण

टीएसएच प्रबंधन और जेसीआई की इस सराहनीय पहल ने बच्चों को केवल मनोरंजन का अवसर नहीं दिया, बल्कि उन्हें आपसी सहयोग, सामूहिकता और जीवन में खुश रहने का महत्व भी सिखाया। इस आयोजन की व्यापक सराहना अभिभावकों, कोचिंग स्टाफ और समाज के अन्य वर्गों द्वारा की गई।

Leave a Comment