टीएसएच के ईडब्ल्यूएस खिलाड़ियों ने ब्लू वर्ल्ड में मनाया यादगार दिन

 

Call Now Advertisement

अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन पर क्लिक करके हमसे सीधे कॉल पर संपर्क कर सकते हैं

 

  • जेसीआई के सहयोग से 288 बच्चों के चेहरे पर आई खुशियों की लहर
  • सपनों की दुनिया में बच्चों ने बिताया खास दिन

 

Kanpur 27 April: रविवार का दिन द स्पोर्ट्स हब (टीएसएच) में प्रशिक्षण ले रहे अल्प आय वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के 288 खिलाड़ियों के लिए किसी सपने के पूरे होने जैसा रहा। जेसीआई के सहयोग से उन्हें बिठूर स्थित भव्य ब्लू वर्ल्ड थीम वाटर पार्क घुमाने ले जाया गया, जहां बच्चों ने बेफिक्री से हर लम्हा जिया।

झूलों और फुहारों के बीच खिली मासूम मुस्कानें

ब्लू वर्ल्ड वाटर पार्क में बच्चों ने विभिन्न वाटर स्लाइड्स, झूलों और रोमांचक राइड्स का भरपूर आनंद उठाया। ठंडी फुहारों के बीच बच्चों की चहचहाहट और हंसी ने पूरे माहौल को जीवंत कर दिया। पानी की लहरों के संग झूमते बच्चों के चेहरे पर खुशी की चमक देखते ही बन रही थी।

टीएसएच और जेसीआई की पहल ने रचा खूबसूरत अनुभव

टीएसएच कोचिंग स्टाफ ने बच्चों की सुरक्षा और व्यवस्था का बेहतरीन प्रबंध किया, जिससे सभी बच्चे निश्चिंत होकर मौज-मस्ती कर सके। इस सराहनीय पहल ने बच्चों को न सिर्फ मनोरंजन का अवसर दिया, बल्कि आपसी सहयोग, सामूहिकता और जीवन के सकारात्मक दृष्टिकोण का भी महत्वपूर्ण संदेश दिया।

अभिभावकों और समाज से मिली भरपूर सराहना

इस आयोजन की व्यापक प्रशंसा बच्चों के अभिभावकों, कोचिंग स्टाफ और समाज के अन्य वर्गों द्वारा भी की गई। सभी ने एक स्वर में ऐसे प्रयासों को समय-समय पर आयोजित करने की आवश्यकता बताई, ताकि बच्चों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित हो सके।

Leave a Comment