पीलीभीत में टीएसएच खिलाड़ियों का जलवा

 

 

 

 

 

  • मास्टर स्टेट टेबल टेनिस चैंपियनशिप में कानपुर का दबदबा

कानपुर, 25 अगस्त।
पीलीभीत में संपन्न हुई द्वितीय मास्टर स्टेट टेबल टेनिस प्रतियोगिता में टीएसएच (The Sports Hub), कानपुर के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कई वर्गों में पदक जीतकर शहर का नाम रोशन किया। प्रदेशभर से अनुभवी खिलाड़ियों की मौजूदगी और कड़े मुकाबलों के बीच कानपुर की प्रतिभाओं ने अपनी अलग छाप छोड़ी।

महिला वर्ग में साक्षी और माला की चमक

महिला वर्ग (45+ से 55+) में टीएसएच की साक्षी राजपूत ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया और स्वर्ण पदक जीता।
इसी वर्ग में माला सिंह (टीएसएच, कानपुर) ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया।

पुरुष वर्ग में भी कानपुर का दबदबा

पुरुष वर्ग (45+) में सिद्धार्थ खेतान (टीएसएच) ने दमदार प्रदर्शन किया और तृतीय स्थान प्राप्त किया।

पुरुष वर्ग (65+) में आशीष कपूर (टीएसएच) ने शानदार खेल दिखाते हुए स्वर्ण पदक जीतकर कानपुर का नाम पूरे प्रदेश में रोशन किया।

मेहनत और अनुशासन का परिणाम

गौरतलब है कि सभी खिलाड़ी द स्पोर्ट्स हब, कानपुर में नियमित अभ्यास करते हैं। उनकी मेहनत, अनुशासन और समर्पण का ही परिणाम है कि उन्होंने राज्य स्तरीय इस प्रतियोगिता में यह शानदार उपलब्धि हासिल की।

Leave a Comment