- विश्व कप का टिकट यहीं से, गिरधारी तैयार
- देशभर के टॉप पैरा शूटर जुटेंगे
कानपुर, 14 अगस्त।
15 से 18 अगस्त तक होने वाली प्रथम ओपन इंडिया पैरा शूटिंग चैम्पियनशिप 2025 (खेलोत्सव: पैरा एडिशन) में देशभर के बेहतरीन पैरा शूटर हिस्सा लेंगे। विजेताओं को सीधे विश्व कप के लिए चयनित किया जाएगा।
गिरधारी का दमदार रिकॉर्ड
कानपुर के द स्पोर्ट्स हब (टीएसएच) के स्टार पैरा शूटर गिरधारी अग्रवाल ने हाल ही में 28वीं प्री यूपी स्टेट शूटिंग चैम्पियनशिप 2025 में 10 मीटर एयर राइफल पैरा शूटिंग में रजत पदक जीता। वह अब तक 15 पदक (8 स्वर्ण, 3 रजत, 3 कांस्य) अपने नाम कर चुके हैं।
फिटनेस और फोकस पर जोर
विश्व कप क्वालिफिकेशन को ध्यान में रखते हुए गिरधारी रोजाना घंटों प्रैक्टिस करते हैं। साथ ही, वह अपनी फिटनेस और मानसिक मजबूती पर विशेष ध्यान दे रहे हैं।