ट्राइडेंट ने 203 रनों के विशाल अंतर से दर्ज की विशाल जीत

 

 

 

  • अफाक (बाबा) की घातक गेंदबाजी, विशाल और डॉ. फहीम की शतकीय साझेदारी से केटीएल पस्त

 

 

कानपुर, 26 जनवरी।

कानपुर संडे क्रिकेट लीग में ट्राइडेंट की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए केटीएल प्राइवेट लिमिटेड को 203 रनों के विशाल अंतर से पराजित कर एकतरफा जीत दर्ज की। बल्लेबाजी और गेंदबाजी—दोनों विभागों में ट्राइडेंट का दबदबा पूरे मैच में साफ नजर आया।

ट्राइडेंट की विस्फोटक बल्लेबाजी, 237 रन का मजबूत स्कोर

पहले बल्लेबाजी करते हुए ट्राइडेंट ने निर्धारित 25 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 237 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।टीम की ओर से विशाल ने 63 गेंदों पर नाबाद 103 रन की शानदार शतकीय पारी खेली, जिसमें 15 चौके शामिल रहे। वहीं, डॉ. फहीम ने 65 गेंदों पर नाबाद 71 रन बनाते हुए पारी को मजबूती दी। एस. त्रिपाठी ने 17 गेंदों में 30 रन बनाकर तेज शुरुआत दिलाई। दोनों नाबाद बल्लेबाजों के बीच शतकीय साझेदारी ने केटीएल के गेंदबाजों को पूरी तरह बैकफुट पर धकेल दिया।

अफाक (बाबा) की कहर बरपाती गेंदबाजी

237 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी केटीएल की टीम ट्राइडेंट के गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सकी और महज 11.1 ओवर में 34 रन पर ऑलआउट हो गई। गेंदबाजी में अफाक (बाबा) ने घातक प्रदर्शन करते हुए 5 ओवर में 11 रन देकर 5 विकेट झटके। अनुप दीक्षित ने 3 विकेट लेकर दबाव को और बढ़ाया। ट्राइडेंट के गेंदबाजों ने लगातार अंतराल पर विकेट चटकाकर केटीएल की पारी को संभलने का मौका नहीं दिया।ट्राइडेंट ने यह मुकाबला 203 रनों के विशाल अंतर से जीत लिया। अपने ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए अफाक (बाबा) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Leave a Comment