राष्ट्रीय खेल दिवस पर मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि

 

Call Now Advertisement

अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन पर क्लिक करके हमसे सीधे कॉल पर संपर्क कर सकते हैं

 

  • पीएम श्री केवी ओईएफ़ कानपुर में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर दौड़, शतरंज, बैडमिंटन जैसे खेलों का आयोजन

 

कानपुर, 29 अगस्त।

पीएम श्री केवी ओईएफ़ कानपुर में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर हॉकी जादूगर पद्मभूषण मेजर ध्यानचंद जी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर विद्यालय में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ जिसमें दौड़, शतरंज, बैडमिंटन आदि खेल शामिल रहे।

मुख्य अतिथि ने बढ़ाया उत्साह

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री संजीव पाठक (पूर्व अंतर्राष्ट्रीय टेबल टेनिस खिलाड़ी एवं अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश टेबल टेनिस एसोसिएशन) ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल केवल प्रतियोगिता नहीं हैं, बल्कि जीवन के आदर्श, प्रेरणा और नींव हैं।

खेल का असली सार – उत्कृष्टता, मित्रता और सम्मान

उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि खेल हमें अनुशासन, टीमवर्क और संघर्ष से ऊपर उठने का संदेश देते हैं। Excellence, Friendship and Respect खेलों का वास्तविक सार है।

विद्यालय परिवार की सक्रिय भागीदारी

इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य श्री रोबिन गुप्ता जी एवं विभागाध्यक्ष श्रीमती रेखा रानी यादव जी ने सभी विद्यार्थियों को खेलों में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रोत्साहित किया।

Leave a Comment