त्रिभुवन की तूफानी बल्लेबाजी के दम पर ब्लू वॉरियर्स पहुंचा फाइनल में

 

  • केसीपीएल 2 समर लीग में मैटाडोर फोम्स सीसीडब्ल्यूएल को 61 रनों से हराया, त्रिभुवन दीक्षित ने बनाए 87 रन

कानपुर, 5 मई। कानपुर क्रिकेट प्रीमियर लीग (केसीपीएल 2) समर लीग में रविवार को ब्लू वॉरियर्स ने मैटाडोर फोम्स सीसीडब्ल्यूएल को 61 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। आईआईटी मैदान पर खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए ब्लू वॉरियर्स ने त्रिभुवन दीक्षित के 87 और अर्पित कुशवाहा के 50 रनों की मदद से 25 ओवर में 8 विकेट पर 207 रन बनाए। संजय कुमार ने 5 विकेट झटके। इसके जवाब में मैटाडोर फोम्स सीसीडब्ल्यूएल की टीम निर्धारित ओवर्स में 9 विकेट पर 146 रन ही बना सकी। उसके लिए ब्रजेश शर्मा ने सर्वाधिक 55 रनों की पारी खेली। वहीं, अफाक (बाबा) ने 3 और अर्पित कुशवाहा ने 2 विकेट हासिल किए। त्रिभुवन दीक्षित को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया।

Leave a Comment