संडे लीगः गौरव एवं मनिंदर के खेल से पटेल प्रॉपर्टीज की टीम फाइनल में

 

Call Now Advertisement

अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन पर क्लिक करके हमसे सीधे कॉल पर संपर्क कर सकते हैं

  • स्पार्क ट्रॉफी के तहत खेले गए दूसरे क्वालीफायर में पैंथर इलेवन को 8 विकेट से दी पटखनी, फाइनल में मयूर इलेवन से होगा मुकाबला

कानपुर, 5 मई। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित स्पार्क ट्रॉफी (संडे लीग) के अंतर्गत खेले गए दूसरे क्वालीफायर मैच में पटेल प्रॉपर्टीज ने गौरव पाठक (60), मनिंदर (नाबाद 67), अनुज पाल (नाबाद 53) एवं हरजीत (33 पर 3 विकेट) के शानदार प्रदर्शन के बल पर पैंथर इलेवन को 8 विकेट से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में उसका सामना मयूर इलेवन से होगा।

एचएएल ग्राउंड पर खेले गए मुकाबले में पैंथर इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 30 ओवर में सभी विकेट खोकर 199 रन बनाए। कामरान अली ने 54, आशीष बाजपेई ने 33 एवं सुरिंदर पाल सिंह ने 30 रनों का योगदान दिया। हरजीत सिंह ने 3 और प्रियांशु यादव ने 2 विकेट हासिल किए। जवाब में पटेल प्रॉपर्टीज ने गौरव, मनिंदर और अनुज की बल्लेबाजी के दम पर 17 ओवर में 2 विकेट पर 200 रन बनाकर जीत हासिल की। समन्वय दीक्षित और शैलेंद्र शुक्ला ने 1-1 विकेट हासिल किया। गौरव पाठक को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया।

Leave a Comment