कानपुर, 27 मार्च। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन से मान्यता प्राप्त अरमापुर प्रीमियर लीग एक बार फिर शुरू होने जा रही है। न्यू स्टार क्रिकेट एकेडमी द्वारा आयोजित अरमापुर प्रीमियर लीग (अण्डर-16) सीजन-5 के ट्रायल 6 अप्रैल व 7 अप्रैल को अरमापुर में F.G.K ग्राउड पर आयोजित किए जाएंगे। ट्रायल फार्म खिलाडी K.C.A कार्यालय चुन्नीगंज और न्यू स्टार क्रिकेट एकेडमी से प्राप्त कर सकते हैं। टूर्नामेंट में 8 टीमें फ्रेंचाइजी के नाम से खेलेगी।