आशुतोष और ब्रजेन्द्र के प्रदर्शन से के०सी०ए० की रोमांचक जीत

 

  • उरई: द्वितीय यशोदानंदन सिरौठिया स्मारक अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता

Kanpur 15 November: उरई के पुलिस लाइन मैदान में जालौन क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित द्वितीय यशोदानंदन सिरौठिया स्मारक राज्य स्तरीय अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता के तहत पूल-बी में खेले गए रोमांचक मुकाबले में के०सी०ए० ने फिरोजाबाद को 3 विकेट से हराया।

ब्रजेन्द्र और आशुतोष का शानदार प्रदर्शन

के०सी०ए० की जीत में ब्रजेन्द्र सिंह ने 51 गेंदों पर 90 रन (8 चौके और 5 छक्के) की धमाकेदार पारी खेली। सार्थक लोहिया ने 31 और शिवांशु सचान ने 30 रन बनाए। गेंदबाजी में आशुतोष पांडे ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 28 रन देकर 4 विकेट चटकाए।

फिरोजाबाद की टीम का प्रदर्शन

फिरोजाबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट पर 194 रन बनाए। हमजा ने 45, तनिष्क यादव ने 35 और उदय यादव ने नाबाद 56 रन बनाए। के०सी०ए० के लिए आशुतोष पांडे और दीपांशु सिंह ने क्रमशः 4 और 2 विकेट झटके।

के०सी०ए० ने अंतिम ओवर में जीता मुकाबला

195 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए के०सी०ए० ने 19.4 ओवरों में 7 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया। फिरोजाबाद के हमजा ने 26 रन देकर 3 और योगेश यादव ने 31 रन देकर 2 विकेट लिए।

प्लेयर ऑफ द मैच: ब्रजेन्द्र सिंह

ब्रजेन्द्र सिंह की धमाकेदार पारी ने के०सी०ए० की जीत सुनिश्चित की और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। अब के०सी०ए० का अगला मैच शनिवार को लखनऊ की टीम से होगा।

 

Leave a Comment