शौर्य और अथर्व ने जीत से किया आगाज

 

  • प्रथम कॉस्को कानपुर बैडमिंटन चैंपियनशिप का भव्य उद्घाटन

Kanpur 15 November: कानपुर जिला बैडमिंटन एसोसिएशन और रागेंद्र स्वरूप स्पोर्ट्स अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय प्रथम कॉस्को कानपुर बैडमिंटन चैंपियनशिप का शुभारंभ रागेंद्र स्वरूप स्पोर्ट्स अकादमी में हुआ।

पहले दिन के प्रमुख मुकाबले

बालक वर्ग अंडर-11:

  • शौर्य वर्धन गुप्ता ने विहान सिंह को 30-18 से हराया।
  • अथर्व गुप्ता ने अर्श गुप्ता को 30-8 और अक्षांश द्विवेदी को 30-12 से हराकर अगले दौर में जगह बनाई।
  • ऋषांक मेहरोत्रा ने अविरल श्रीवास्तव को 30-25 से हराया।
  • श्रेयस झा ने अर्श गुप्ता को 30-03 से हराया।

बालिका वर्ग अंडर-11:

  • आरोही पाल ने दिशा श्रीवास्तव को 30-26 से मात दी।
  • अनिका शर्मा ने आराध्या त्रिपाठी को 30-14 और अस्मिता सिंह ने जैत्री विनय को 30-3 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।

बालक वर्ग अंडर-15:

  • हम्माद खान ने आरव बेरीवाल को 30-12 से हराया।
  • विशाल कुमार ने आर्यन वर्मा को 30-25, हर्ष शुक्ला ने अर्पित गुप्ता को 30-18 से हराया
  • आशीष ने आर्यमन खंडेलवाल को 30-21 से हराया।
  • कुशाग्र त्रिपाठी, आदित्य कुमार, और पार्थ ने भी अपने-अपने मुकाबले जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया।

वेटरन्स वर्ग के मुकाबले 

35 वर्ष, 45 वर्ष, 55 वर्ष, और 65 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के वेटरन्स मुकाबले शाम 4 बजे से खेले जाएंगे।

निर्णायकों का योगदान

प्रतियोगिता में अनुज कुमार गौतम, आशीष राजपूत, साहिल श्रीवास्तव, यश तिवारी, रोहित कुमार, आयुष मिश्रा, प्रगति पांडे, स्नेहा शर्मा, राहुल शर्मा, शुभम यादव, और तनवीर अहमद निर्णायक की भूमिका निभा रहे हैं।

आगामी मुकाबले

अंडर-11के मुकाबले कल सुबह 8:00 बजे से शुरू होंगे।

 

Leave a Comment