पूर्णचंद्र विद्यानिकेतन के तीन छात्र जिला बेंच प्रेस टीम में चयनित

 

Call Now Advertisement

अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन पर क्लिक करके हमसे सीधे कॉल पर संपर्क कर सकते हैं

 

 

  • रिषभ, कार्तिकेय और युवराज सब-जूनियर वर्ग में करेंगे प्रतिनिधित्व

 

कानपुर, 16 अक्टूबर 2025।

जिला पावरलिफ्टिंग संघ द्वारा कानपुर मंडल बेंच प्रेस टीम का चयन 12 अक्टूबर को ऑक्सफोर्ड सीनियर सेकेंडरी स्कूल में संपन्न हुआ। चयन प्रक्रिया में पूर्णचंद्र विद्यानिकेतन के तीन प्रतिभाशाली छात्रों — रिषभ अवस्थी, कार्तिकेय शर्मा और युवराज पोरवाल — ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सब-जूनियर वर्ग में जगह बनाई।

इन तीनों खिलाड़ियों को 25 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है, जो आगामी राज्य बेंच प्रेस चैंपियनशिप में कानपुर मंडल का प्रतिनिधित्व करेंगे। यह प्रतियोगिता 1 और 2 नवम्बर 2025 को आयोजित की जाएगी।

विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री राकेश उपाध्याय ने विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया और आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दीं। विद्यालय परिवार ने भी खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Leave a Comment