67वीं नेशनल स्कूल गेम्स SGFI में परचम लहराएंगे ओईएफ फूलबाग के तीन छात्र

 

Call Now Advertisement

अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन पर क्लिक करके हमसे सीधे कॉल पर संपर्क कर सकते हैं

  • बैतूल में 31 दिसंबर से 5 जनवरी तक होने वाली ताइक्वांडो प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे अविरल पाठक, देवांश जयसवाल और हरप्रीत सिंह 

कानपुर। बैतूल में 31 दिसंबर से 5 जनवरी तक होने वाली नेशनल स्कूल गेम्स ताइक्वांडो में अविरल पाठक, देवांश जयसवाल, हरप्रीत सिंह अपने-अपने वर्गों में प्रतिभाग करेंगे। यह तीनों छात्र मिर्जापुर में हुई राज्य स्तरीय स्टेट प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक विजेता थे। अब यह तीनों छात्र कानपुर एवं ओईएफ इंटर कॉलेज फूल बाग का नाम बैतूल में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में रोशन करेंगे।

ओईएफ के क्रीडा अध्यक्ष मोहित दुबे ने बताया कि कड़ी मेहनत और अभ्यास के बाद इन छात्रों यह मुकाम पाया है। साथ-साथ कोच अविचल पाठक की प्रशंसा की। इन छात्रों को डी डी जी अनूप कुमार शुक्ला,विद्यालय के प्रधानाचार्य शीश भाल सिंह,आदि ने शुभकामनाएं दी।

 

Leave a Comment