- खुशी शुक्ला, गीतिका राणा और तृषा तिवारी का हुआ चयन
- दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में 27 जुलाई से 31 जुलाई तक होगी प्रतियोगिता
कानपुर, 25 जुलाई। कानपुर जिले की तीन होनहार लड़कियों ने ‘खेलो इंडिया विमेंस लीग’ में अपना स्थान पक्का किया है। । यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट नई दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में 27 जुलाई 2024 से 31 जुलाई 2024 तक आयोजित किया जाएगा। इन तीनों लड़कियों का नेतृत्व राष्ट्रीय कोच एवं राष्ट्रीय रेफरी नीलेश मौर्य करेंगे, जो इस टूर्नामेंट में उत्तर प्रदेश टीम के कोच भी हैं। नीलेश मौर्य नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स (NIS) से योग्यता प्राप्त कोच हैं और उनके मार्गदर्शन में ये खिलाड़ी अपनी श्रेष्ठता साबित करने के लिए तैयार हैं। कानपुर तलवारबाजी संघ ने खिलाडियों के चयन पर खुशी जताई और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दीं।
ये हैं प्रतिभागी लडकियां
- खुशी शुक्ला (सेबर)
- गीतिका राणा (एपी)
- तृषा तिवारी (फॉइल)