8 दिन में तीसरा सुपरओवर, कार्तिक त्यागी के नाम रही यूपी टी20 लीग की पहली हैट्रिक

 

  • नोएडा सुपरकिंग्स ने सुपरओवर में काशी रुद्रास को 8 विकेट से हराया, नीतीश राणा बने गेम चेंजर
  • दूसरे मैच में मेरठ मैवेरिक्स ने लखनऊ फाल्कंस को 34 रन से हराया, कार्तिक त्यागी ने लीग की पहली हैट्रिक जमाई
  • अंक तालिका में नोएडा सुपरकिंग्स 8 अंक लेकर मजबूती से टॉप पर डटा, मेरठ भी पहुंचा तीसरे पायदान पर

कानपुर। बुधवार को यूपी टी20 लीग में काफी कुछ घटा। महज 8 दिन के अंदर तीसरी बार सुपर ओवर खेला गया तो वहीं दूसरे मैच में कार्तिक त्यागी ने इस प्रतियोगिता की पहली हैट्रिक भी जमाई। पहले मैच में नोएडा सुपरकिंग्स ने सुपर ओवर में काशी रुद्रास को 8 रन से हराकर अंक तालिका में अपनी बादशाहत को बरकरार रखा। काशी रुद्रास की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 165 रन बनाए थे। जवाब में नोएडा सुपरकिंग्स भी 7 विकेट पर 165 रन ही बना सकी। इसके बाद सुपरओवर में नोएडा सुपरकिंग्स ने 19 रन बनाए, जबकि काशी रुद्रास 11 रन ही बना सका। सुपर ओवर में नोएडा के लिए कप्तान नीतीश राणा ने 5 गेंद में 1 छक्के और 2 चौकों की मदद से 16 रन बनाए। वहीं काशी रुद्रास के लिए करण शर्मा ने एक छक्के की मदद से 10 रन बनाए। इससे पहले काशी रुद्रास के लिए प्रिंस यादव ने 50, शिवम बंसल ने 37 और शिवा सिंह ने 36 रनों की पारी खेली थी। नोएडा की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने 2 विकेट लिए थे। इसके जवाब में नोएडा की ओर से कप्तान नीतीश राणा ने सर्वाधिक 58, अलमास शौकत ने 38 और प्रशांत वीर ने नाबाद 38 रनों का योगदान दिया। इस जीत के साथ ही नोएडा सुपरकिंग्स ने अपने 5 मैचों में 4 जीत के साथ 8 अंक लेकर अंक तालिका में सर्वोच्च पद पर अपनी पकड़ को और मजबूत कर लिया है।

स्वास्तिक और कार्तिक ने मेरठ को दिलाई दूसरी जीत
यूपी टी20 प्रतियोगिता में तीन सेंचुरी जमा चुके स्वास्तिक चिकारा (56) की हाफसेंचुरी, माधव कौशिक (47) और ऋतुराज शर्मा (नाटआउट 28) के अलावा कार्तिक त्यागी (4 विकेट्स) की हैट्रिक की मदद से मेरठ मैवेरिक्स ने लीग में अपनी दूसरी जीत दर्ज की। मेरठ ने लखनऊ फाल्कंस को 34 रन से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मेरठ मैवेरिक्स ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 191 रन बनाए। लखनऊ की ओर से विक्रांत चौधरी ने 3 और विपराज निगम ने 2 विकेट लिए। जवाब में लखनऊ फाल्कंस की टीम 19.5 ओवर में 9 विकेट पर 157 रन ही बना सकी। उसके लिए सर्वाधिक 45 रन विपराज निगम ने बनाए, जबकि मो. अमान ने 28, कप्तान प्रियम गर्ग ने 27 और आंजनेय सूर्यवंशी ने 23 रन का योगदान दिया। कार्तिक त्यागी ने इस लीग की पहली हैट्रिक जमाते हुए 4 विकेट लिए तो विशाल चौधरी और योगेंद्र दोयला ने 2-2 विकेट झटके। इस जीत के साथ मेरठ की टीम तीसरे स्थान पर पहुंच गई है।

मैच ऑफिशियल्स ने बाहर के खाने का उठाया लुत्फ
यूपी लीग के मैचों की लाइव स्कोरिंग कर रहे कमेंट्रेटरों ने आज विशेष तौर पर बाहर से मंगवाकर शहर के लजीज पकवानों का जायजा लिया। पूर्व भारतीय विकेटकीपर व चयनकर्ता सबा करीम, फिरकी किंग मनिन्दर सिंह, विवेक राजदान और रीना मेहरोत्रा ने काकोरी कवाब, रोगन जोश, मटन निहारी, फिरनी समेत कई पकवानों को जमकर खाया। अल अमीन कैटरिंग के नावेद अमीन और याहया अमीन ने बताया कि विवेक राजदान ने उनसे बुधवार को स्टेडियम में मैच के दौरान चार-पांच लोगों के खाने की डिमांड की थी। सभी लोगों का खाना काफी पसंद आया।

Leave a Comment