स्काउट भवन में तृतीय सोपान: बच्चों की प्रतिभा निखारने के लिए पांच दिवसीय शिविर शुरू

 

 

 

 

  • दीप प्रज्वलन कर हुआ शिविर का उद्घाटन

Kanpur 13 May: बृजेंद्र स्वरूप पार्क स्थित स्काउट भवन में आज से तृतीय सोपान जांच शिविर की शुरुआत हुई। मुख्य अतिथि जिला मुख्यालय आयुक्त गाइड श्रीमती मिथलेश पांडे ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर शिविर का उद्घाटन किया।

स्काउटिंग की उपयोगिता पर डाला प्रकाश

अपने संबोधन में श्रीमती पांडे ने स्काउटिंग के महत्व पर बल दिया। उन्होंने बताया कि कैसे विपरीत परिस्थितियों और युद्धकाल में स्काउट-गाइड देश सेवा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

शिविर में कई गणमान्यजन हुए शामिल

इस अवसर पर सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त जय प्रकाश दक्ष, जिला सचिव सर्वेश तिवारी, जिला संगठन आयुक्त स्काउट कौशल राय, लीडर ऑफ द कोर्स स्काउट कौशल विश्वकर्मा तथा डॉ. संतोष अरोड़ा भी उपस्थित रहे। सभी ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया और उन्हें जीवन में अनुशासन व सेवा का महत्व समझाया।

Leave a Comment