- थर्ड कॉस्को कानपुर सीनियर रैंकिंग बैडमिंटन सीरीज का हुआ शुभारंभ
KANPUR, 20 September: कानपुर जिला बैडमिंटन एसोसिएशन की ओर से कॉस्को सीनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट का शुभारंभ शुक्रवार को मैनावती मार्ग श्री राम कृपा स्टेट के नेट क्रशर स्पोर्ट्स अकादमी में हुआ। पहले दिन आदित्य गुप्ता ने शशांक सिंह को 30-23 से, आकाश सिंह ने आदित्य गुप्ता द्वितीय को 30-20 से, गगन अग्रवाल ने गगनदीप को 30-28 से, ऋषभ कुमार ने आलोक मल्होत्रा को 30-12 से, सिद्धार्थ गुप्ता ने ओम शर्मा को 30-11 से हरा कर अगले राउंड में प्रवेश किया।
इस प्रतियोगिता में पूरे जिले के लगभग 100 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। प्रतियोगिता का उद्घाटन मनोज पांडे चेयरमैन केडीबीए, अमित वाजपेई रिट. कर्नल, डॉ ए के अग्रवाल अध्यक्ष केडीबीए, डी पी सिंह सचिव, प्रतियोगिता सचिव महीप सक्सेना ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त करके किया।
मुख्य अतिथि ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए खेल अति आवश्यक है। कानपुर जिला बैडमिंटन एसोसिएशन ने बैडमिंटन के खिलाड़ियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए अकादमी शुरू किया है। खिलाड़ियों को उच्च कोटि की सुविधा प्रदान की जा रही है । जिससे अपने शहर के खिलाड़ियों को दूसरे प्रदेश में जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। आर्थिक रूप से कमजोर खिलाड़ियों के लिए विशेष सुविधा प्रदान कर रही है।
प्रतियोगिता के इस मौके पर सौरभ श्रीवास्तव, केशव द्विवेदी, चीफ रेफरी रवि दीक्षित, विजय दीक्षित, मैच कंट्रोलर, हेमंत तिवारी, आशीष गौड़, कमलेश यादव, राहुल शुक्ला आदि लोग उपस्थित रहे। शनिवार को मैच दोपहर 12 बजे से खेले जाएंगे।