सिद्धांत, वली और अब्दुल की तिकड़ी ने किया गोलमाल

 

शहीद कैप्टन आयुष यादव जिला फुटबाल लीग में जे के फलकान ने न्यू ओपी क्लब को 3-1 से हराया, आईआईटी ने आरएफसी को 2-0 से पराजित किया

कानपुर। पालिका स्टेडियम में जिला फुटबाल संघ के तत्वाधान में खेली जा रही शहीद कैप्टन आयुष यादव मेमोरियल जिला फुटबॉल लीग में जेके फलकान क्लब ने न्यू ओपी क्लब को 3-1 से जबकि आईआईटी ने आरएफसी को 2-0 से शिकस्त दी।

दोनों मैचों में दूसरा हाफ रहा सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण।

 

जे के फलकान क्लब और न्यू ओपी क्लब के बीच खेले गए मुकाबले में खेल के पहले मिनट में ही जे के फलकान के सिद्धांत ने गोलकीपर के सर के ऊपर से लॉब करते हुए गोल करके बढ़त दिलाई। खेल के 28वें मिनट में न्यू ओपी के विशाल ने गोल कर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। दूसरे हाफ में जे के फलकान ने मैच में पकड़ बना ली और खेल के 38वें मिनट में वली ने और 50वें मिनट में अब्दुल ने गोल करके स्कोर 3-1 कर दिया। जे के फलकान के अब्दुल को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया।

अब्दुल और अर्पित को चुना गया सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी।

 

दूसरा मैच आईआईटी व आर एफ सी के मध्य खेला गया जिसमें आईआईटी के दाएं ओर से आए क्रॉस पर यश यादव ने शानदार हेडर से गोल किया। मध्यान्तार के बाद खेल के 30वें मिनट में हिंमाशू ने आईआईटी के लिए दूसरा गोल दाग। अन्तिम सीटी बजने तक आईआईटी ने इस बढ़त को कायम रखा। आईआईटी के अर्पित तिवारी को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार प्रदान किया गया।

भीषण गर्मी के बावजूद खिलाड़ियों का हौसला रहा हाई।

 

टीमों से पूर्णचन्द्र विद्यानिकेतन स्कूल के खेल प्रभारी धीरेन्द्र सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। इस अवसर पर संजय पाल, डी बी थापा, एम एम हक, सुनील कुमार देबुजीत, अमित नारंग, शरद जैसवाल, वीरेन्द्र कुमार, सुरेश चन्द्रा आदि उपस्थित रहे।

जेके फलकान और आईआईटी ने जीत के साथ 3-3 प्वॉइंट्स जुटाए।

Leave a Comment