अनुज, अंश और राहुल की तिकड़ी ने कानपुर स्पोर्टिंग यूनियन को बनाया बी डिविजन का विजेता

 

 

  • खिताबी मुकाबले में बीसीए क्लब को 4 विकेट से किया पराजित, अनुज सिंह ने 71 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली

कानपुर। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित केडीएमए क्रिकेट लीग के अन्तर्गत खेले गये बी-डिवीजन के फाइनल मैच में कानपुर स्पोटिंग यूनियन ने बीसीए क्लब को 4 विकेट पराजित कर विजेता होने का गौरव प्राप्त किया। कानपुर साउथ मैदान में खेले गए खिताबी मुकाबले में बीसीए क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवर में 7 विकेट पर 203 रन बनाए। उसके लिए ब्रजेन्द्र सिंह ने 55, मनीष गौड़ ने 37 और योगेश सिंह ने नाबाद 49 रन योगदान दिया। वैभव पाण्डे ने 31 पर 2 एवं नीरज शर्मा ने 44 रन पर 2 विकेट लिए। जवाब में कानपुर स्पोंटिंग यूनियन ने 37.5 ओवर में 6 विकेट पर 204 रन बनाकर जीत दर्ज की। अनुज सिंह ने 71, अंश सिंह ने 44 एवं राहुल गुप्ता ने 42 रन की पारी खेली। शिखर द्विवेदी ने 41 पर 2 एवं अनुराग शर्मा ने 14 रन पर 1 विकेट लिया। इससे पहले फाइनल मैच का उद्घाटन अजय गुप्ता (आजीवन सदस्य) ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर किया।

रोवर्स को हराकर कानपुर साउथ ए डिवीजन के फाइनल में 
केडीएमए क्रिकेट लीग के अन्तर्गत बीसीए, गंगा बैराज में खेले गये ए-डिवीजन के दूसरे क्वालीफायर मैच में कानपुर साउथ ने रोवर्स क्लब को 7 विकेट से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। रोवर्स क्लब 39.2 ओवरों में 183 रन बनाकर ऑल आउट हो गया। प्रशान्त गुप्ता ने 49, फैज अहमद ने 31, रिषव राय ने 26 एवं अनमोल पाण्डे 24 रन बनाए। अर्पित शुक्ला ने 27 पर 4 एवं आशीष यादव ने 33 रन पर 3 विकेट लिए। कानपुर साउथ की टीम 31.3 ओवरों में 3 विकेट पर 184 रन बनाकर 7 विकेट से मैच जीतने में कामयाब रही। सागर शर्मा ने शानदार सेंचुरी जड़ते 113 रन की पारी खेली तो प्रनव वोहरा ने 55 रन बनाए। फैज अहमद ने 8 रन पर 1 विकेट लिया।

संडे लीग में प्रवेश की अंतिम तिथि 7 अक्टूबर
कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव कौशल कुमार सिंह ने बताया कि केसीए द्वारा आयोजित संडे लीग के प्रवेश की अंतिम तिथि 7 अक्टूबर है। इस लीग में प्रवेश की इच्छुक टीमें एंट्री फॉर्म केसीए कार्यालय से प्राप्त कर सकती हैं। 

Leave a Comment