टेबल टेनिस पहला दिनः आपरजीत और मानस ने सेमीफाइनल में बनाई जगह

 

 

कानपुर। कानपुर टेबल टेनिस संघ द्वारा ग्रीनपार्क में आयोजित की जा रही कानपुर जिला टेबल टेनिस चैंपियनशिप के पहले दिन अंडर 11 बालक वर्ग में आपरजीत सिंह ने शुभ मोहन को, मानस ने आदित्य राज सिंह को हराकर सेमीफ़ाइनल में प्रवेश किया। टेबल टेनिस चैंपियनशिप में लगभग 250 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। इस मौके पर भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष, कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र, प्रकाश पाल एवं अध्यक्ष यूपीटीटीए संजीव पाठक, गीता टंडन कपूर, आशीष कपूर द्वारा प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। संजय टंडन , भाजपा से मोहित पाण्डे, राजेंद्र दुबे, अशोक मिश्रा, अनूप गुप्ता, अजय मेहरोत्रा, सौरभ श्रीवास्तव, अरुण दुबे, अविनाश यादव, अनमोल आदि उपस्थित रहे।

ये रहे परिणाम
अंडर 11 बालिका वर्ग में प्रेक्षा तिवारी ने चांशी गुप्ता को (11-03), (11-03), (11-04) (3-0) से 
आन्या वर्मा ने अदित्री सिंह को (11-07). (11-05), (11-08) (3-0) से
आशी सिंह ने अदिति बनर्जी को (11-08), (11-08), (11-06) (3-0) से
युविका सोमानी ने शगुन गुप्ता को (11-02), (11-03), (11-04) (3-0) से
आराध्या सिंह ने काशनी जखोरिया को (11-04), (11-02), (11-03) (3-0) से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।

अंडर 11 बालक वर्ग में आपारजीत सिंह ने अभिराज को (11-02), (11-03), (11-04) (3-0) से हराकर सेमी फाइनल में प्रवेश किया।
शुभमोहन बाजपेई ने अविग्यान गुप्ता को (11-09), (11-03), (11-03) (3-0) से हराकर सेमी फाइनल में प्रवेश किया। 
आदित्यराज सिंह ने तक्ष जैन को (11-03), (11-01), (11-03) (3-0) से हराकर सेमी फाइनल में प्रवेश किया।
मानश‌ पोपतानी ने यश अशनानी को (11-06), (11-06), (11-04) (3-0) से हराकर सेमी फाइनल में प्रवेश किया।

अंडर 13 बालिका वर्ग में आराध्या सिंह ने तान्या शानी को (11-03), (11-04), (11-03) (3-0) से हराया।
शनाया भाटिया ने चांशी गुप्ता को (11-02), (11-04), (11-05) (3-0) से मात दी।
गुरबाणीन कौर ने भाव्या सिंह को (11-09), (08-11), (11-06), (11-08) (3-1) से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।

Leave a Comment