आठवां पंडित दिनेश मिश्रा T20 क्रिकेट टूर्नामेंट 18 दिसंबर से होगा शुरू

 

 

  • कानपुर साउथ मैदान पर सीनियर डिवीजन टीमों के बीच मुकाबला

 

Kanpur 11 December: कानपुर के क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी है। आठवां पंडित दिनेश मिश्रा T20 क्रिकेट टूर्नामेंट 18 दिसंबर से कानपुर साउथ मैदान पर शुरू होगा। टूर्नामेंट में शहर की आठ सीनियर डिवीजन टीमें हिस्सा लेंगी।

प्रतियोगिता में आठ टीमें लेंगी भाग

इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाली टीमें इस प्रकार हैं:

  • 1. कानपुर क्रिकेटर्स
  • 2. कानपुर साउथ
  • 3. केडीएमए
  • 4. रोवर्स क्लब
  • 5. खांडेकर अकैडमी
  • 6. ओलंपिक क्लब
  • 7. केसीसी क्लब
  • 8. डायमंड क्लब

कुलदीप यादव बढ़ाएंगे प्रतियोगिता की शान

प्रतियोगिता के सचिव संजय दीक्षित ने बताया कि इस वर्ष टूर्नामेंट का प्रमुख आकर्षण भारतीय क्रिकेटर कुलदीप यादव होंगे। कुलदीप का इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेना खिलाड़ियों और दर्शकों के लिए बड़ी प्रेरणा साबित होगा।

फाइनल मैच का यूट्यूब पर लाइव प्रसारण

संजय दीक्षित ने यह भी जानकारी दी कि टूर्नामेंट के फाइनल मैच का यूट्यूब पर सीधा प्रसारण किया जाएगा, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसे देख सकें और क्रिकेट का आनंद ले सकें।

खेल प्रेमियों के लिए उत्सव का माहौल

आठवां पंडित दिनेश मिश्रा T20 टूर्नामेंट न केवल खिलाड़ियों के लिए बल्कि क्रिकेट प्रेमियों के लिए भी खास अवसर होगा। कानपुर साउथ मैदान पर क्रिकेट का यह महाकुंभ देखने के लिए दर्शक उत्साहित हैं।

 

Leave a Comment