- बालिका वर्ग में द चिन्टल्स स्कूल और बालक वर्ग में स्वराज इंडिया पब्लिक स्कूल बना विजेता, मदर टेरेसा स्कूल दूसरे स्थान पर
Kanpur 30 April: CISCE कानपुर साउथ जोन तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन 30 अप्रैल 2025, दिन बुधवार को स्व. रतनलाल शर्मा स्टेडियम में किया गया। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता का आयोजन मदर टेरेसा हायर सेकेंडरी स्कूल, केशव नगर द्वारा किया गया और इसमें कानपुर तीरंदाजी संघ का सहयोग रहा। संघ के अध्यक्ष श्री राजेंद्र सिंह यादव की मौजूदगी में प्रतियोगिता का सफल संचालन हुआ।
विजेताओं का दबदबा:
प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में द चिन्टल्स स्कूल ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान प्राप्त किया, वहीं बालक वर्ग में स्वराज इंडिया पब्लिक स्कूल ने जीत दर्ज की। मदर टेरेसा हायर सेकेंडरी स्कूल, केशव नगर दोनों वर्गों में दूसरे स्थान पर रहा।
मुख्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति:
प्रतियोगिता का उद्घाटन डॉ. विजय त्रिवेदी एवं एडवोकेट भानु प्रताप सिंह द्वारा किया गया। समापन समारोह में स्कूल के प्रबंधक इमेनुएल सिंह और प्रधानाचार्या श्रीमती रेनू सिंह ने विजेताओं को सम्मानित किया।
प्रतिभागी टीमें:
इस आयोजन में कुल 11 स्कूलों की टीमों ने भाग लिया, जिनमें शामिल हैं – सेंट थॉमस स्कूल, ऑल ब्राइट ग्लोबल स्कूल, सेंट मैरी ऑर्थोडॉक्स, डॉ. ब्रिज किशोरी दुबे मेमोरियल स्कूल, साउथ सिटी पब्लिक स्कूल, स्वराज इंडिया पब्लिक स्कूल, वीरेंद्र स्वरूप गोविंद नगर, मदर टेरेसा स्कूल (केशव नगर एवं किदवई नगर), द चिन्टल्स स्कूल, मर्सी मेमोरियल स्कूल आदि।
उल्लेखनीय उपस्थिति:
कानपुर ओलंपिक संघ के वैभव गौड़, बबीता यादव, वैभव साहू, दिनेश कुशवाहा, रिंकू सोनकर एवं निहारिका जैसे खेलप्रेमियों की भी प्रतियोगिता में विशेष उपस्थिति रही।
विजेता खिलाड़ी:
प्रतियोगिता में विजयी खिलाड़ियों में गौरी भदौरिया, पार्थवी सिंह, अविरल मौर्य, काव्य तिवारी, इशिका गुप्ता, आदित्य गुप्ता, नैतिक शाक्य, आराम देव, आदित्य दुबे, आराध्या खरे, देवासी चंदेल, नाजिम अहमद, शुभी श्रीवास्तव, युक्ति पंजवानी, सिद्धि सिंह, सिहोरा कुमार, अंशिका गुप्ता, शौर्य खन्ना, तोशी गोविल, अयांश सिंह, रत्नम दीक्षित, रितिका सिंह, विदुषी शुक्ला आदि शामिल हैं। समापन पर स्कूल प्रशासन ने सभी विजेताओं को बधाई देते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।