- स्टैग ग्लोबल कानपुर जिला टेबल टेनिस टूर्नामेंट का समापन
KANPUR, 3 October: कानपुर टेबल टेनिस एसोसिएशन और द चिंटल्स स्कूल कल्याणपुर के संयुक्त तत्वाधान में 1 से 3 अक्टूबर तक आयोजित स्टैग ग्लोबल टेबल टेनिस प्रतियोगिता का द चिंटल्स स्कूल के नवनिर्मित भव्य वातानुकूलित मल्टीपरपज हॉल में समापन हुआ। समापन समारोह में यूपीटीटीए के अध्यक्ष संजीव पाठक, द चिंटल्स स्कूल के चेयरपर्सन अनुराग विज, और डायरेक्टर काविशा खुराना विज ने विजेताओं को ट्रॉफी और प्रमाणपत्र वितरित किए।
प्रतियोगिता के विजेता और उपविजेता
अंडर 9 बालक वर्ग: आरव तिवारी (विजेता), अधि मिश्रा (उपविजेता)
अंडर 9 बालिका वर्ग: उत्प्रेक्षा दुबे (विजेता), नाविका (उपविजेता)
अंडर 11 बालक वर्ग: दुर्वांक (चिंटल्स कल्याणपुर) (विजेता), अपराजित सिंह (डीपीएस बर्रा) (उपविजेता)
अंडर 11 बालिका वर्ग: देवर्षिका शुक्ला (विजेता), युविका सोमानी (उपविजेता)
अंडर 13 बालक वर्ग: विहान (चिंटल्स कल्याणपुर) (विजेता), दुर्वांक (विजेता)
अंडर 13 बालिका वर्ग: आराध्या सिंह (डीपीएस बर्रा) (विजेता), देवर्षिका शुक्ला (स्वराज इंडिया) (उपविजेता)
अंडर 15 बालक वर्ग: देवांग सोमानी (सेठ अनंतराम जयपुरिया) (विजेता), विहान (चिंटल्स कल्याणपुर) (उपविजेता)
अंडर 15 बालिका वर्ग: कावी शाह (सिंघानिया स्कूल) (विजेता), आराध्या सिंह (डीपीएस बर्रा) (उपविजेता)
अंडर 17 बालिका वर्ग: सुविज्ञा कुशवाहा (जयनारायण विद्या मंदिर) (विजेता), कावी शाह (एसपीएसईसी) (उपविजेता)
अंडर 19 बालिका वर्ग: सुविज्ञा कुशवाहा (जयनारायण विद्या मंदिर) ने दोहरी खिताबी जीत हासिल की।
महिला और पुरुष वर्ग के विजेता
महिला वर्ग में तानिया राणा विजेता रहीं, जबकि तारिणी कुशवाहा उपविजेता रहीं। पुरुष वर्ग में सत्यम गिरी गुप्ता ने आईआईटी के श्रेयस को हराकर विजेता का खिताब जीता।