- संस्थापक दीपक गौड़ की पुण्यतिथि पर गुरुजनों और राष्ट्रीय विजेताओं का होगा सम्मान
कानपुर, 6 जुलाई।
कानपुर ताइक्वांडो संघ अपने गौरवपूर्ण 45वें स्थापना दिवस के अवसर पर संस्थापक सदस्य स्व. दीपक गौड़ जी की 18वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित करने जा रहा है। यह आयोजन 8 जुलाई 2025 को बैठक बैंक्विट हॉल, सिविल लाइन, कानपुर नगर में सायं 5 बजे से शुरू होगा।
मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि करेंगे गरिमामयी उपस्थिति
इस विशेष अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री राजीव महान, महासचिव, बाल भवन उपस्थित रहेंगे।
वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री प्रकाश शर्मा (संरक्षक, कानपुर ताइक्वांडो संघ), डॉ. सरवन कुमार यादव (हेड ऑफ डिपार्टमेंट, शारीरिक शिक्षा, सीएसजेएम कानपुर विश्वविद्यालय) एवं डॉ. कुमार रवी प्रिया (फैकल्टी कोऑर्डिनेटर, ताइक्वांडो क्लब, आईआईटी कानपुर) कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे।
दीपक गौड़ गुरु सम्मान व खिलाड़ियों का अभिनंदन
इस अवसर पर दीपक गौड़ गुरु सम्मान के अंतर्गत ताइक्वांडो के वरिष्ठ प्रशिक्षकों और राष्ट्रीय स्तर के विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा। यह आयोजन न केवल स्मृति और श्रद्धांजलि का प्रतीक होगा बल्कि ताइक्वांडो क्षेत्र में योगदान देने वाले व्यक्तित्वों के प्रति कृतज्ञता का भी एक संदेश होगा।
संघ ने की गरिमामयी उपस्थिति की अपील
संघ की कार्यकारिणी ने सभी गणमान्य जनों से इस आयोजन में पधारने की विनम्र अपील की है। साथ ही उन्होंने सभी समाचार पत्रों से अनुरोध किया है कि वे इस आयोजन को प्रमुखता देते हुए प्रकाशित करें ताकि ताइक्वांडो खेल और उसके संरक्षकों को उचित सम्मान मिल सके।