रवि दीक्षित बने बैडमिंटन एशिया अंपायर

 

  • कानपुर के रवि कुमार दीक्षित बने बैडमिंटन एशिया सर्टिफाइड अंपायर, मिला सर्टिफिकेट 

कानपुर, 15 मई। कानपुर जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के एक्जीक्यूटिव सेक्रेटरी आशुतोष सत्यम झा ने बताया कि कानपुर के लिए गौरव का विषय है कि कानपुर के पहले अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन अंपायर रवि कुमार दीक्षित को एशिया की प्रतिष्ठित बैडमिंटन एशिया सर्टिफाइड अंपायर का प्रमाण पत्र मिल गया है जिसके लिए उन्होंने चीन के निंगबो में 9 से 14 अप्रैल को आयोजित परीक्षा में प्रतिभाग किया था। इससे पहले रवि कुमार दीक्षित विश्व बैडमिंटन संघ (बीडब्ल्यूएफ) द्वारा लेवल 1 सर्टिफाइड कोच हैं। इससे पहले भी इंडोनेशिया, चीन, नेपाल, बांग्लादेश में अंतरराष्ट्रीय अंपायर रह चुके रवि कुमार दीक्षित ने देश के विभिन्न राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भी अंपायर के रूप में अपनी भूमिका निभाई है। कानपुर में ग्रीन पार्क, आईआईटी, जयनारायण विद्या मंदिर सहित विभिन्न स्थान में प्रशिक्षण का कार्य करते रहे हैं। कानपुर जिला बैडमिंटन पदाधिकारी डॉक्टर एके अग्रवाल, मनोज पांडे, सुशील गुप्ता, महीप सक्सेना, सौरभ श्रीवास्तव, आशीष गौर, आशुतोष सत्यम झा, केशव द्विवेदी आदि ने उनकी इस उपलब्धि पर उन्हें ढेर सारी बधाइयां दी। डॉक्टर ए के अग्रवाल ने कहा कि इससे कानपुर में बैडमिंटन अंपायर एवं खिलाड़ियों दोनों के लिए ही सीखने के नए अवसर खुलेंगे।

Leave a Comment